अमित शाह की संपत्ति में 300 फीसदी का इजाफा

0

नई दिल्ली। गुजरात से राज्यसभा चुनाव लड़ने वाले सभी प्रमुख उम्मीदवारों की संपत्ति में इजाफा देखने मिला है। पांच साल में अमित शाह की संपत्ति 300 फीसदी बढ़ी है। बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के अलावा केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी, कांग्रेस से बीजेपी में आए बलवंत सिंह राजपूत और सोनिया गांधी के राजनीतिक सलाहकार और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अहमत पटेल की भी संपत्ति में इजाफा देखने को मिला है।

कितनी है अमित शाह की संपत्ति

बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह की बात करें तो साल 2012 की तुलना में अमित शाह की चल और अचल संपत्ति में (उनकी पत्नी समेत) लगभग 300 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। 2012 में जहां उनकी चल संपत्ति 1.90 करोड़ रुपये करीब थी, वहीं अब ये बढ़कर 19 करोड़ के आस-पास हो गई है।

2012 में अमित शाह की चल संपत्ति 1.90 करोड़ थी

टीओआई में छपी खबर के मुताबिक 2017 में दिए गए हलफनामे में अमित शाह ने अपनी संपत्ति का जो ब्यौरा दिया है उसके अनुसार उनकी चल संपत्ति 10.38 करोड़ रुपए है। उनकी संपत्ति (चल और अचल), 2012 में 8.54 करोड़ रुपये थी, अब 34.31 करोड़ रुपये हो गई है।

बलवंत सिंह राजपूत की संपत्ति 2017 में बढ़कर 316 करोड़ हुई

गुजरात से राज्यसभा के एक और उम्मीदवार बलवंत सिंह राजपूत की बात करें तो उनकी चल और अचल संपत्ति 2012 में 263 करोड़ रुपए थी, अब वो 2017 में बढ़कर 316 करोड़ रुपए पहुंच गई। बलवंत सिंह राजपूत अभी तक कांग्रेस में थे लेकिन दो दिन पहले ही कांग्रेस का दामन छोड़कर बीजेपी की सदस्यता ग्रहण की है। बलवंत सिंह राजपूत अगर राज्यसभा चुनाव जीतते हैं तो वो गुजरात के सबसे अमीर राज्यसभा सदस्य होंगे।

अहमद पटेल की संपत्ति में भी खासा इजाफा

कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के राजनीतिक सलाहकार और गुजरात से लंबे समय से राज्यसभा सदस्य अहमद पटेल की संपत्ति में भी इजाफा देखने को मिला है। उन्होंने 15,10,147 रुपये की वार्षिक आय दिखायी है। अहमद पटेल की पत्नी की सालाना आमदनी 20,15,900 रुपये है। चुनावी हलफनामे पर गौर करें तो साल 2011 से 2017 के बीच उनकी संपत्ति में 123 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है।

LEAVE A REPLY