9 दिनों में एवरेस्ट पर खौफनाक मंजर,11 पर्वतारोहियों की मौत

0
File Photo

एक फिल्ममेकर ने एवरेस्ट पर चढ़ाई करने की खौफनाक फोटो अपने कैमरे में कैद की है. जिसमें पर्वतारोही डेड बॉडी को पार करके आगे बढ़ रहे हैं. इन तस्वीरों को देखकर यही लगता है की इस बार दुनिया के सबसे ऊंचे शिखर एवरेस्ट की चढ़ाई काफी खतरनाक साबित हुई है.आपकी जानकारी के लिए बता दें की पिछले बीते 9 दिनों में 11 पर्वतारोहियों की मौत हो चुकी है. इस बार मौसम खराब रहने की वजह से एवरेस्ट पर चढ़ने के लिए काफी कम समय मिला था. साथ ही नेपाल ने इस बार रिकॉर्ड  381 लोगों को परमिट जारी किया था. जिसकी वजह से एवरेस्ट पर पर्वतारोहियों को भीड़ का सामना करना पड़ रहा है.

कनाडाई फिल्ममेकर एलिआ सैकली ने करीब 30 हजार फीट ऊंचाई की एक फोटो इंस्टाग्राम पर शेयर की है. इसमें एवरेस्ट के शिखर पर चढ़ने के लिए लोग लाइन में आगे बढ़ते नजर आ रहे हैं. उन्होंने तस्वीर के जरिए पर्वतारोहियों को चेतावनी देने की कोशिश की है.