सड़क हादसे में 7 लोगों की मौत, कई लोग घायल

0
सड़क हादसे

भोपाल। मध्य प्रदेश के सतना में आज सुबह एक सड़क हादसे में 7 लोगों की मौत हो गई जबकि गई लोग घायल हो गए हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, कार और डंपर की टक्कर होने से यह हादसा हुआ। घायलों को इलाज के लिए पास ही के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अभी ताजा रिपोर्ट के अनुसार हादसे में 5 लोगों के घायल होने की खबर है।

दिल्‍ली-एनसीआर में पटाखों की बिक्री पर पूरी तरह से प्रतिबंध

आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, कार में सवार लोग पन्ना जिले से एक कार्यक्रम से लौट रहे थे। नागौद थाने के प्रभारी आरपी सिंह ने इस हादसे के बताया कि रीवा जिले के निवासी पन्ना में एक कार्यक्रम में शामिल होकर सोमवार स सुबह लौट रहे थे तभी रेरुआ मोड़ पर बुलेरो की ट्रक्कर हो गई। इस हादस के बाद डंपर चालक वाहन को मौक पर छोड़कर फरार हो गया है, पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई है।

मुख्यमंत्री ने घायलों के जल्द ठीक होने की कामना की

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज​ सिंह चौहान ने सतना के नागौद में सड़क दुर्घटना में हुई मौतों पर दुख जताया और घायलों के जल्दी ठीक होने की कामना की।

पटना में भी सड़क हादसा

बता दें कि इससे पहले भी देशभर में सड़क हादसों की खबरें आती रहती है। यही नहीं मध्य प्रदेश में इससे पहले कई सड़क हादसे हो चुके हैं। आज बिहार की राजधानी पटना में भी आज एक सड़कर हादसे में पिता और पुत्र की मौत हो गई। यह हादसा भोजपुर जिले के सहार थाना क्षेत्र अंतर्गत नासरीगंज- सकड्डी स्टेट हाइवे पर बड़की खड़ाव कानी पुल के समीप सोमवार सुबह हुआ।

आगरा में भी गई युवक की जान

उधर, यूपी के आगरा में रविवार- सोमवार की देर रात करीब 12 बजकर 30 मिनट पर मैनपुरी के जीट रोड स्थित संतनगर पर रोडवेज बस और डीसीएम में टक्कर हो गई। इस हादसे में 24 वर्षीय युवक की मौत हो गई गई थी।

चिन्हित वेंडर्स को दीवाली से पहले ऋण आबंटित कर दिया जाए: मुख्य सचिव ओमप्रकाश

 

LEAVE A REPLY