galaxymedia

हावड़ा-पटना लाइन पर मालगाड़ी के 17 डिब्बे बेपटरी, 19 ट्रेनों के मार्ग बदले…

रिपोर्ट : मेघनाथ 

झारखण्ड/जामताड़ा: हावड़ा-नई दिल्ली मुख्य रेल मार्ग पर विद्यासागर स्टेशन के समीप शनिवार को मालगाड़ी पटरी से उतर गई। इस दुर्घटना के बाद हावड़ा-पटना रेल खंड पर यातायात ठप पड़ गया है। विधासागर स्टेशन के नजदीक मालगाड़ी करीब 5 बजे पटरी से उतर गई। जिसमे मालगाड़ी के 17 डिब्बे पटरी से उतर गए थे। यह रेल लाइन आसनसोल रेल मंडल के तहत आता है। 15 घंटे बाद भी यहां ट्रेनों का आवागमन शुरू नहीं हुआ है। वहीं रविवार को परिचालन को प्रारंभ करने एवं लगभग दो सौ फीट डाउन रेलवे लाइन में नये रेल पटरियों को बिछाने एवं दुर्घटनाग्रस्त मालगाड़ी के डिब्बे को हटाने का काम प्रगति पर है।

ज़रूर पढ़ें :कुछ इस तरह नैनीताल से था अरुण जेटली का पुराना नाता…!

वहीं आपको बता दे कि हावड़ा-नई दिल्ली रेल मार्ग स्थित आसनसोल रेल मंडल के अंतर्गत जामताड़ा एवं विद्यासागर रेलवे स्टेशन के बीच मुख्य मार्ग काशीटांड़ रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म के समीप डाउन लाइन से जा रही मालगाड़ी का चक्का खुलकर निकल जाने के कारण ट्रेन की बोगी अपलाइन के प्लेटफार्म पर आकर गिरी। हादसा इतना जबर्दस्त था कि उससे करीब 2 दर्जन से अधिक रेलवे बिजली के पोल हताहत हुए। बता दे कि घटना करीबन 5 बजे की है। मालगाड़ी पथरडीहा धनबाद की ओर जा रही थी। हादसे में किसी के जान माल के नुकसान होने की सूचना नहीं है। वहीं इस रूट की सभी ट्रेनों का परिचालन पूर्ण रूप से बंद है। यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

19 ट्रेनों के मार्ग बदले गए…

जामताड़ा के कसियाटांड़ में मालगाड़ी पलटने के बाद हावड़ा – नई दिल्ली रेलमार्ग पर 19 ट्रेनों के मार्ग परिवर्तित कर दिए गए। वहीं, पटना-कोलकाता एक्सप्रेस (13132) को मोकामा तक ही चलाया गया।

मार्ग परिवर्तित ट्रेनें…

 

 

Exit mobile version