रिपोर्ट : मेघनाथ
झारखण्ड/जामताड़ा: हावड़ा-नई दिल्ली मुख्य रेल मार्ग पर विद्यासागर स्टेशन के समीप शनिवार को मालगाड़ी पटरी से उतर गई। इस दुर्घटना के बाद हावड़ा-पटना रेल खंड पर यातायात ठप पड़ गया है। विधासागर स्टेशन के नजदीक मालगाड़ी करीब 5 बजे पटरी से उतर गई। जिसमे मालगाड़ी के 17 डिब्बे पटरी से उतर गए थे। यह रेल लाइन आसनसोल रेल मंडल के तहत आता है। 15 घंटे बाद भी यहां ट्रेनों का आवागमन शुरू नहीं हुआ है। वहीं रविवार को परिचालन को प्रारंभ करने एवं लगभग दो सौ फीट डाउन रेलवे लाइन में नये रेल पटरियों को बिछाने एवं दुर्घटनाग्रस्त मालगाड़ी के डिब्बे को हटाने का काम प्रगति पर है।
ज़रूर पढ़ें :कुछ इस तरह नैनीताल से था अरुण जेटली का पुराना नाता…!
वहीं आपको बता दे कि हावड़ा-नई दिल्ली रेल मार्ग स्थित आसनसोल रेल मंडल के अंतर्गत जामताड़ा एवं विद्यासागर रेलवे स्टेशन के बीच मुख्य मार्ग काशीटांड़ रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म के समीप डाउन लाइन से जा रही मालगाड़ी का चक्का खुलकर निकल जाने के कारण ट्रेन की बोगी अपलाइन के प्लेटफार्म पर आकर गिरी। हादसा इतना जबर्दस्त था कि उससे करीब 2 दर्जन से अधिक रेलवे बिजली के पोल हताहत हुए। बता दे कि घटना करीबन 5 बजे की है। मालगाड़ी पथरडीहा धनबाद की ओर जा रही थी। हादसे में किसी के जान माल के नुकसान होने की सूचना नहीं है। वहीं इस रूट की सभी ट्रेनों का परिचालन पूर्ण रूप से बंद है। यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
19 ट्रेनों के मार्ग बदले गए…
जामताड़ा के कसियाटांड़ में मालगाड़ी पलटने के बाद हावड़ा – नई दिल्ली रेलमार्ग पर 19 ट्रेनों के मार्ग परिवर्तित कर दिए गए। वहीं, पटना-कोलकाता एक्सप्रेस (13132) को मोकामा तक ही चलाया गया।
मार्ग परिवर्तित ट्रेनें…
- 13106 बलिया-सियालदह एक्सप्रेस (किऊल-गया-धनबाद)
- 18621 पटना-हटिया पाटलिपुत्रा (किऊल-गया-धनबाद)
- 12370 हरिद्वार-हावड़ा (पटना-गया-धनबाद)
- 13288 राजेंद्र नगर-दुर्ग एक्सप्रेस (पटना-गया-धनबाद)
- 22214 पटना-शालीमार (पटना-गया-धनबाद)
- 15028 गोरखपुर-हटिया मौर्य (किऊल-गया-धनबाद)
- 12352 राजेंद्र नगर-हावड़ा (पटना-गया-धनबाद)
- 12334 इलाहाबाद सिटी-हावड़ा (मुगलसराय-गया-धनबाद)
- 15050 गोरखपुर-कोलकाता (बरौनी-मुंगेर-जमालपुर)
- 18182 छपरा-टाटा (बरौनी-मुंगेर-जमालपुर)
- 13020 काठगोदाम-हावड़ा (बरौनी-मुंगेर-जमालपुर)
- 18603 रांची-भागपुर (मानपुर-गया-किऊल)
- 15027 हटिया-गोपरखपुर (मानपुर-गया-किऊल)
- 12333 हावड़ा-इलाहाबाद सिटी (धनबाद-गया-मुगलसराय)
- 13005 हावड़ा-अमृतसर (धनबाद-गया-मुगलसराय)
- 12023 हावड़ा-पटना जनशताब्दी (धनबाद-गया-पटना)
- 13105 सियालदह-बलिया (धनबाद-गया-पटना)
- 15047 कोलकाता-गोरखपुर पूर्वांचल (धनबाद-गया-पटना)