रेलवे इन पदों पर दे रहा है नौकरी का मौका, जानें भर्ती से जुड़ी पूरी डिटेल

0
galaxynews-india railway
galaxynews-india railway

नई दिल्ली,भारतीय रेलवे अपने यहां लेवल-2 और लेवल-3 के पदों पर भर्ती करने जा रहा है। रेलवे भर्ती बोर्ड कमर्शियल-कम-टिकट क्लर्क और जूनियर क्लर्क-कम-टाइपिस्ट के पदों पर ये भर्तियां करने जा रहा है। इस भर्ती के जरिए रेलवे बोर्ड 252 पदों को भरने की तैयारी में है। इसके अलावा रिटायर्ड कर्मचारियों के री-एंगेजमेंट और नियमित रेलवे कर्मचारियों की सेवा भी नियमित अंतराल पर जारी की जा रही है।

https://galaxymedia.co.in/?p=41866

जो उम्मीदवार इन पदों पर आवेदन करना चाहते हैं उनके पास 01 अक्टूबर, 2019 तक का समय है। उम्मीदवार अंतिम तिथि से पहले आवेदन कर दें ताकि आखिरी समय में किसी तरह की कोई हड़बड़ी ना रहे। नेशनल ट्रांसपोर्टर के मुताबिक, ‘पूर्वी रेलवे के पात्र सेवारत नियमित रेल कर्मचारियों के लिए मर्शियल-कम-टिकट-क्लर्क (कमर्शियल डिपार्टमेंट लेवल 3 पद) और जूनियर क्लर्क-कम-टाइपिस्ट (लेवल -2 पोस्ट) के रिक्त पदों को भरने के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं।’

महत्वपूर्ण तिथियां (mportant Dates)-

नोटिफिकेशन जारी होने की तिथि- 30 अगस्त, 2019

ऑनलाइन आवेदन की प्रथम तिथि- 10 सितंबर, 2019

ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि- 01 अक्टूबर, 2019

पदों का विवरण (Vacancy Details)-

कमर्शियल-कम-टिकट क्लर्क- 124 पद

जूनियर क्लर्क-कम-टाइपिस्ट- 128 पद

शैक्षणिक योग्यता (Educational Qualification)-

ट्रेनी/सब्सिट्यूट और नियमित नहीं किए गए कर्मचारी आवेदन करने के योग्य नहीं हैं।
RPF / RPSF कर्मी रेलवे बोर्ड के पत्र संख्या E (NG) I / 2002 / PM2 / 9 दिनांक 11/08/2003 के संदर्भ में GDCE के लिए आवेदन करने के योग्य नहीं हैं।
रेलवे बोर्ड के पत्र क्रमांक E (NG) I / 2000 / PN2 / 12 दिनांक 21/08/2001 (RBE No. 165/2001) के संदर्भ में कानून सहायक, कैटरिंग इंस्पेक्टर और लेखा संवर्ग योग्य नहीं हैं।
वे उम्मीदवार जो पद के लिए आवेदन करते समय न्यूनतम योग्यता की अंतिम परीक्षा के परिणाम में / या प्रतीक्षा कर रहे हैं वे पात्र नहीं हैं।
यदि कोई कर्मचारी दो उपलब्ध पदों में से केवल एक पद अपनाते हैं, तो उसकी उम्मीदवारी को उस पद के लिए नहीं माना जाएगा, जिसे चुना नहीं गया है।
आयु सीमा (Age Limit)-

सामान्य उम्मीदवारों के लिए अधिकतम आयु 42 वर्ष, एससी/एसटी उम्मीदवारों के लिए 47 वर्ष और ओबीसी उम्मीदवारों के लिए 45 वर्ष तय की गई है।

https://galaxymedia.co.in/?p=41863

LEAVE A REPLY