बीते 10 दिनों से लगातार कोरोना से होने वाली मौतों की संख्या में गिरावट

0
covid-19_cases
covid-19_cases

नई दिल्ली: देश और दुनिया में कोरोना का कहर जारी है। हालांकि भारत में कोरोना की रफ्तार धीमी पड़ती दिखाई पड़ रही है। बीते कई दिनों से कोरोना के ऐक्टिव केसों की संख्या में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है। भारत में कोरोना के कुल मामले 71 लाख के पार हो चुके हैं जिनमें ऐक्टिव केसों की संख्या 8,61,853 है। अबतक 61,49,536 लोग कोरोना संक्रमण से मुक्त हो चुके हैं।

लगातार 10वें दिन मौतों का आंकड़ा हजार से नीचे रहा

बीते 10 दिनों से कोरोना से होने वाली मौतों की संख्या में गिरावट देखी जा रही है। इस दौरान कोरोना से होने वाली मौतें का आंकड़ा हजार से नीचे रहा। सोमवार को कोरोना संक्रमण की वजह से 816 लोगों की मौत का आंकड़ा सामने आया जिसमें रविवार की तुलना में करीब 100 की कमी देखी गई। भारत में अबतक कोरोना की वजह से 1,09,150 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं।

ऐक्टिव केसों की संख्या में भी आ रही कमी

कोरोना के नए मामलों के बीच अच्छी खबर यह है कि कोरोना के ऐक्टिव केसों की संख्या लगातार कम हो रही है। देश में इस समय कोरोना के ऐक्टिव केसों की संख्या 8,61,853 है जो रविवार की तुलना में 5,643 कम है।

ICMR के आंकड़ों के मुताबिक रविवार को कोविड-19 के लिए 9,94,851 सैंपल्स का टेस्ट किया गया। वहीं, 11 अक्टूबर तक देश में कुल 8,78,72,093 कोरोना टेस्ट किए जा चुके हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय का कहना है कि कोरोना टेस्टिंग में आई तेजी से इस पर काबू पाने में मदद मिल रही है।

कोरोना के ऐक्टिव केसों, मृत्यु दर और रिकवरी के मामले में टॉप-5 राज्यों में महाराष्ट्र, कर्नाटक, केरल, आंध्र प्रदेश और तमिलनाडु शामिल हैं। यह टेबल उनके प्रदर्शन में धीरे-धीरे सुधार दिखा रहा है।

LEAVE A REPLY