पटना में हुई अनोखी चोरी, चोरों ने चुरा लिया आठ लाख का प्याज, ढूंढ रही पुलिस

0
galaxymedia-onion
galaxymedia-onion

पटना:प्याज के दाम बढ़ने से जहां लोगों की परेशानी बढ़ गई है वहीं अब चोरों की नीयत भी बदल गई है।बिहार में चोर अब सब कुछ छोड़कर प्याज की चोरी करने में जुट गए हैं। ये सच है..पटना सिटी के फतुहा थाना क्षेत्र के सोनारू इलाके में चोरों ने एक गोदाम से आठ लाख रुपये के प्याज की चोरी कर ली और साथ ही 1.83 लाख रुपये की नकदी भी ले भागे। अब पुलिस चोरों के साथ ही प्याज ढूंढ रही है।

8 लाख के प्याज की चोरी

घटना फतुहा थाना क्षेत्र के सोनारू मोहल्ले की जहां से शनिवार की रात एक बंद गोदाम का ताला तोड़कर चोरों ने 1.83 लाख रुपये नकदी समेत करीब 8 लाख के प्याज की चोरी कर ली। थाना क्षेत्र के कोलहर गांव निवासी प्याज व्यवसायी धीरज कुमार ने फतुहा थाना में लिखित शिकायत की है।

व्यवसायी धीरज ने बताया कि प्याज का गोदाम बंद कर वह अपने घर कोलहर चला गया था। रविवार की सुबह आठ बजे सोनारू गोदाम पर पहुंचा तो देखा कि गोदाम के गेट का ताला टूटा है और गोदाम में रखा प्याज का पैकेट बिखरा है। चोरों ने 328 बोरा प्याज गायब कर दिया। साथ ही, अलमीरा में रखे 1.73 लाख और दूसरे कमरे से 10 हजार रुपये गायब थे। थानाध्यक्ष मनीष कुमार ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि मामले की जांच की जा रही है। गोदाम के आसपास में लगे सीसीटीवी कैमरे से बदमाशों की तलाश की जा रही है।

महंगा हो गया है प्याज

प्याज पर महंगाई मेहरबान है। खरीदारों के आंसू निकल रहे हैं। गृहिणियों का रसोई मैनेजमेंट फेल होने लगा है। थोक बाजार में प्याज एक सप्ताह के अंदर सात से दस रुपये प्रति किलो तक प्याज महंगा हो गया है। खुदरा बाजार में प्याज 48 से 55 रुपये प्रति किलो बिक रहा है। गली-मोहल्ले की दुकानों में दो-तीन रुपये का और इजाफा है। बीते एक सप्ताह में प्याज के दाम में दोगुनी बढ़ोत्तरी हो चुकी है। अन्य राज्यों में तो प्याज की कीमत तो अब 80-90 रुपये प्रति किलोग्राम तक पहुंच गयी है।

बारिश से बढ़ी कीमत

बाजार समिति में आलू प्याज के थोक कारोबारी आनंद कुमार ङ्क्षरंकु बताते है कि दक्षिण भारत से प्याज की आवक का मौसम था। बारिश अधिक होने से वहां प्याज की फसल को नुकसान पहुंचा है। नई फसल का प्याज दक्षिण भारत से कार्तिक अर्थात नवंबर तक आएगा। दोबारा रोपनी की वजह से फसल लेट हुआ है। अनुमंडल क्षेत्र के जल्ला व अन्य उत्पादक क्षेत्रों में संग्रहित प्याज खराब हो रहा है। दूसरे प्रांतों से आने वाले प्याज का डिमांड स्थानीय बाजार में बढ़ जाने की वजह से स्थानीय फसल को नुकसान पहुंच रहा है। कारोबारी क्यास लगा रहे हैं कि पितृपक्ष व आने वाले नवरात्रि में ग्राहकी घटने से प्याज की कीमत में कमी आ सकती है।

दूसरे राज्यों से पहुंच रही प्याज

कारोबारियों ने बताया कि पटना की मंडियों में इस समय सबसे अधिक प्याज की आवक मध्य प्रदेश के इंदौर, मंसौर व सतना से हो रही है। महाराष्ट्र के नासिक से प्याज मंगाया जा रहा है। बिहार में उपजे प्याज की मौजूदगी भी मंडी में है लेकिन मांग कमजोर । बाजार समिति के कारोबारियों ने बताया कि मंडी में प्रतिदिन तीन से चार ट्रक प्याज की आवक दूसरे प्रांतों से हो रही है। एक गाड़ी में 25 से 26 टन प्याज होता है। इस प्रकार 75 से 78 टन प्याज हर दिन मंडी में पहुंच रहा है।

– कीमतों पर एक नजर

थोक मंडी में प्याज : 4000 से 4200 रुपये प्रति ङ्क्षक्वटल

एक सप्ताह पहले : 3300 से 3600 रुपये प्रति ङ्क्षक्वटल

खुदरा बाजार में प्याज : 48 से 55 रुपये प्रति किलो नासिक व एमपी का प्याज

लोकल प्याज : 45 से 50 रुपये प्रति किलो

एक सप्ताह पहले : 35 से 45 रुपये प्रति किलो नासिक व एमपी का प्याज

लोकल प्याज : 32 से 34 रुपये प्रति किलो

LEAVE A REPLY