नाइट कर्फ्यू के बाद रविवार को बंदी, बिहार में लॉकडाउन की उठी मांग

0

नई दिल्ली: देश में कोरोना की बढ़ती रफ्तार पर कैसे काबू पाया जाए, इसको लेकर अलग- अलग राज्यों की ओर से कई कदम उठाए गए हैं। किसी राज्य में वीकेंड लॉकडाउन तो कहीं नाइट कर्फ्यू लगाने का फैसला किया गया है। महाराष्ट्र, दिल्ली, यूपी, मध्यप्रदेश ये वो राज्य हैं जहां कोरोना के अधिक मामले सामने आ रहे हैं। कोरोना की बढ़ती रफ्तार के बाद किस राज्य में कैसी और कब तक पाबंदी लगाई गई है।

बंगाल में आज विधानसभा की 45 सीटों पर मतदाता

दिल्ली में वीकेंड लॉकडाउन की शुरुआत

दिल्ली में शुक्रवार रात 10 बजे से वीकेंड लॉकडाउन की शुरुआत हो चुकी है। शनिवार सुबह से दिल्ली की सड़कों पर सन्नाटा पसरा हुआ है। राजधानी दिल्ली में कोविड-19 महामारी के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए वीकेंड कर्फ्यू लगाने का फैसला केजरीवाल सरकार की ओर लिया गया। शनिवार और रविवार को जरूरी सेवाओं को छोड़कर बाकी आवाजाही पर रोक जारी है।

महाराष्ट्र में 15 दिनों के बाद अब संपूर्ण लॉकडाउन की चर्चा

महाराष्‍ट्र में कोरोना वायरस के कहर को देखते हुए 15 दिनों तक कड़ी पाबंदी लगाई जा चुकी है। इस बीच, चर्चा है कि अगर इसके बावजूद भी कोरोना मामलों में कमी नहीं आई तो महाराष्‍ट्र सरकार संपूर्ण लॉकडाउन लगाने का फैसला ले सकती है। शुक्रवार को उपमुख्‍यमंत्री अजित पवार ने बताया कि हमारे मंत्रिमंडल में शामिल कुछ मंत्रियों ने कहा कि अगर फिलहाल की पाबंदी का लोग ठीक तरह से पालन नहीं करते हैं तो न चाहते हुए भी पिछले साल की तरह संपूर्ण लॉकडाउन लगाने का वक्‍त आ सकता है।

मध्य प्रदेश के 25 शहरों में कोरोना कर्फ्यू

प्रदेश के 25 शहरों में अब तक कोरोना कर्फ्यू लगाया जा चुका है। वहीं रीवा, टीकमगढ़ और छतरपुर में भी टोटल लॉकडाउन करने का फैसला लिया गया है। डिंडौरी, धार, होशंगाबाद और ग्वालियर समेत 25 शहरो में कोरोना कर्फ्यू लगाया गया है।

वीकेंड कर्फ्यू से पहले दिल्लीवालों ने जमकर स्टॉक की शराब

मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ने के कारण कई शहरों में हॉस्पिटल में बेड फुल है। मरीज इलाज के लिए भटक रहे हैं। राजधानी भोपाल में अस्पताल से लेकर श्मशान तक व्यवस्थाएं कम पड़ने लगी हैं। ग्वालियर, जबलपुर और खरगोन जैसे ज्यादा मरीजों वाले शहरों में भी यही हालात हैं। जबलपुर में कलेक्टर ने 15 अप्रैल से किराना दुकानों को भी बंद करने का आदेश दिया है।

बिहार में बैठक आज

बिहार में कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के मद्देनजर राज्यपाल फागू चौहान शनिवार यानी आज विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक करेंगे। कोविड-19 की स्थिति पर चर्चा के लिये यह सर्वदलीय बैठक है। इस बैठक में सरकार के प्रतिनिधियों के अलावा प्रदेश के प्रमुख राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि शामिल होंगे।
बिहार में बढ़ते कोरोना मामलों को लेकर नीतीश कुमार ने हाई लेवल मीटिंग की थी। मुख्यमंत्री ने कहा कि जो लोग भी बिहार के बाहर दूसरे राज्यों में हैं वे अगर बिहार वापस आना चाहते हैं तो वे जरूर वापस आएं, यह बेहतर होगा। इसके बाद से ही बिहार में लॉकडाउन लगने की बात कही जा रही है।

गुजरात में डरा रहा कोरोना, लगा नाइट कर्फ्यू

कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए गुजरात सरकार ने प्रदेश के 20 शहरों में नाइट कर्फ्यू लगाने का आदेश जारी किया है। इससे पहले गुजरात हाई कोर्ट ने राज्य सरकार से वीकेंड कर्फ्यू लगाने की बात कही थी। हाई कोर्ट ने मंगलवार को कहा था कि राज्य सरकार को प्रदेश में 3-4 दिनों का कर्फ्यू लगाना चाहिए। इसके बाद विजय रुपाणी सरकार ने न सिर्फ 20 राज्यों में नाइट कर्फ्यू लगाने का ऐलान किया है बल्कि कोरोना को लेकर कई तरह के नए प्रतिबंधों की घोषणा की है।

गुजरात में सख्ती

प्रदेश के 20 चिह्नित शहरों में रात 8 बजे से लेकर सुबह 6 बजे तक नाइट कर्फ्यू लगाया जाएगा। प्रदेश में हर तरह के बड़े समारोहों को 30 अप्रैल तक टालने का निर्देश दिया गया है। वहीं सरकारी दफ्तर भी 30 अप्रैल तक शनिवार के दिन बंद रहेंगे।

राजस्थान में वीकेंड कर्फ्यू

राजस्थान में बढ़ते कोरोना संक्रमण को ध्यान में रखते हुए राज्य सरकार की ओर से प्रदेश में वीकेंड कर्फ्यू लगा दिया गया है। वीकेंड कर्फ्यू शुक्रवार शाम छह बजे से सोमवार सुबह पांच बजे तक राज्य में लागू रहेगा। गुरुवार रात आपातकालीन हाइलेवल मीटिंग के बाद यह बड़ा फैसला लिया गया था। नाइट कर्फ्यू में सरकारी कार्मिकों को पहचान पत्र के साथ आने-जाने की छूट दी गई है। वहीं बस स्टैंड, रेलवे ,मेट्रो स्टेशन एयरपोर्ट पर आने-जाने वाले टिकट दिखाने पर आने-जाने की अनुमति होगी। इसी तरह निजी और सरकारी संस्थाओं में काम करने वाले स्वास्थकर्मियों को भी कर्फ्यू में छूट दी गई है।

 मेष संक्रांति पर कुंभ का तीसरा शाही स्नान जारी

LEAVE A REPLY