गुवहाटी: सुरक्षाबलों ने दहस्तगर्दों द्वारा असम को दहलाने की साजिश नाकाम कर दिया है। सुरक्षाबलों ने आज एक विशेष अभियान में उल्फा (1) के एक आतंकी को गिरफ्तार किया है। वो इस त्योहार के मौसम में राज्य को दहलाने की कोशिश में था।
जानकारी के अनुसार, इस आतंकी ने स्वीकार किया कि उसे इस त्यौहार के सीजन में बम विस्फोटों सुरक्षाबलों और महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों को निशाना बनाने का काम सौंपा गया था। उसके पास से विस्फोटक उपकरण और अन्य सामग्री बरामद किया गया है।
डेटोनेटर और रिमोट कंट्रोल बरमाद
बताया जा रहा है कि आतंकी के पास से 10 किलोग्राम विस्फोटक बरामद किया गया है। इस दौरान सुरक्षाबलों द्वारा भारी मात्रा में विस्फोटक, हथियार डेटोनेटर और रिमोट कंट्रोल बरमाद किया गया। खुफिया जानकारी मिलने पर सुरक्षाबलों ने चिक्राजन में गाड़ियों की सघन तलाशी शुरू की। इसी दौरान उन्हें बड़ी कामयाबी मिली। उन्होंने इस आतंकवादी को गिरफ्तार कर लिया।
सेना पर बड़ा हमला करने की साजिश
जानकारी के अनुसार, राज्य में पिछले कई दिनों से सुरक्षाबलों को यह जानकारी मिल रही थी कि उल्फा आतंकी सेना पर बड़ा हमला करने की फिराक में थे। ये हमला वे राज्य में फिर से अपनी दबदबा कायम करने के लिए अंजाम देने वाले थे। लेकिन सुरक्षाबलों ने उनकी इस नापाक साजिश को समय रहते नाकाम कर दिया।
बिहार में गिरफ्तार हुए थे उल्फा के आतंकी
बता दें कि, बिहार में अगस्त में उल्फा के आतंकी गिरफ्तार हुए थे। इन्होंने स्वतंत्रता दिवस पर इंफाल को दहलाने की साजिश रची थी। इस दौरान उन्होंने कई सनसनीखेज खुलासे किए थे।