नई दिल्ली। Pakistani Spy Agent In India: पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आइएसआइ जम्मू-कश्मीर के युवाओं को हसीनाओं के जाल में फंसा कर उनसे यहां की अहम जानकारियां हासिल करने की फिराक में हैं। यह देश के सुरक्षा के लिहाज से काफी गंभीर मसला है। विगत सोमवार को अंतरराष्ट्रीय सीमा से सटे अरनिया के गांव पोवल के एक युवक को पुलिस ने पाक की खुफिया एजेंसी आइएसआइ से संपर्क होने की आशंका में गिरफ्तार किया है।
आरोप है कि युवक आइएसआइ की महिला एजेंट के साथ सोशल साइट के माध्यम से संपर्क में आया और उसने कई अहम जानकारियां उसके साथ साझा कर डाली। मामला संगीन है और सुरक्षा परिदृश्य गंभीर भी है। यह पहला मामला नहीं है जब देश का युवा पाक की ‘हसीन चाल’ में फंसा हो। इससे पूर्व भी कई मामले सामने आए हैं और पाक की साजिश का राज भी फाश हुआ है।
सभी जानते हैं कि पाकिस्तान हर क्षेत्र में भारत से मात खा रहा है। भारतीय सेना के हौसलों के आगे कहीं नहीं टिकता है। बीते वर्षों से आतंकवाद के खिलाफ चले अभियानों ने पाक समर्थकों एवं पाक पोषित आतंकी संगठनों की कमर तोड़ डाली है। ऐसे में बौखलाहट का मारा पाकिस्तान किसी ने किसी रूप से भारत को कमजोर करने की फिराक में है। और उसी कोशिश में उसने हसीन जाल भी बिछा रखा है। सोशल मीडिया अथवा साइट्स पर पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी के एजेंट महिलाओं के नाम फर्जी अकाउंट बना रहे हैं, जिसमें एजेंट के भारतीय होने की फर्जी जानकारी डाली जा रही है, ताकि किसी को उनपर शक न हो।
यहां सुखद पक्ष यह है कि जब बात फोन नंबर पर बातचीत की आ जाती है तो सुरक्षा एजेंसियां भी सतर्क हो जाती हैं, लेकिन कई बार पर्दाफाश तब होता है, तब बहुत देर हो चुकी हो। सोशल मीडिया पर सक्रिय युवाओं को समझदारी और सतर्कता दिखानी होगी। युवाओं को उन्हीं लोगों के मित्रता अनुरोध को स्वीकार करना होगा, जो उनकी जान पहचान के हों। जो लोग जान पहचान के नहीं हैं और लेकिन सोशल साइट्स पर मित्र सूची में हैं, उन्हें किसी भी तरह की जानकारी न दें।
भारत के खिलाफ पाकिस्तान की कुटिल सोच जगजाहिर है। बंटवारे के बाद से ही वह भारत के खिलाफ साजिशें रचता रहा है। वह बंदूक के बल पर भारत के क्षेत्र पर काबिज होने के असंभव सपने देखता रहा है। इसके लिए वह किसी भी हद तक जा सकता है। लिहाजा भारत को हर समय चौकन्ना रहना होगा।