छत्तीसगढ़: गंदा पानी पीने से मासूम समेत 3 लोगों की मौत

0
galaxymedia-Pani-Ki-Kahani
galaxymedia-Pani-Ki-Kahani

रायपुर। छत्तीसगढ़ में गंदा पानी पीने से लोगों की मौत हो रही है। डुमरखोली गांव के बलरामपुर जिले में प्रदूषित पानी के सेवन से एक बच्चे सहित एक परिवार के 3 सदस्यों की कथित तौर पर मौत हो गई। स्थानिय लोगों के मुताबिक, यहां का पानी गंदा है, जिसका सेवन गांव वाले करने पर मजबूर हैं। वहीं कार्यकारी अधिकारी का कहना है कि लोगों को गंदा पानी पीने से बचाने के लिए 16 हैंड पंप स्थापित किए गए हैं।

इन दिनों छत्तीसगढ़ में प्रदूषित पानी पीने से डायरिया का संक्रमण फेल रहा है। इससे पिछले दिनों एक महिला की भी मौत हो गई थी। जानकारी के मुताबिक, राज्य में बारिश के बाद जल का स्रोत गंदा हो गया हैं और यहां के लोग इस गंदे पानी का इस्तेमाल कर रहे हैं। जिससे राज्य में डायरिया फैल रहा है।

गौरतलब है कि गंदे पानी की समस्या देश भर में मौजूद है। थोड़े दिन पहले दिल्ली से सटे नोएडा में भी नल से गंदा पानी निकले की खबर आई थी। इसके अलावा दिल्ली में गंदा पानी पीने से 2 बच्चों की मौत हो गई थी। यह घटना दिल्ली के फतेहपुर बेरी गांव की है।

LEAVE A REPLY