उत्तराखंड के पूर्व सीएम हरीश रावत दिल्ली एम्स में होंगे भर्ती

0

देहरादून। उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव हरीश रावत एहतियातन दिल्ली के एम्स अस्पताल में भर्ती होंगे। बुधवार को उनकी कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। हालांकि, उनकी हालत सामान्य बताई जा रही है।

भारत बंद का ऐलान, देश भर के किसान इस भारत बंद में होंगे शामिल

पूर्व सीएम समेत उनके परिवार के पांच सदस्यों की कोविड-19 जांच रिपोर्ट पॉजिटिव

उत्तराखंड पूर्व सीएम हरीश रावत कोरोना वायरस संक्रमण की चपेट में हैं। बुधवार को पूर्व सीएम समेत उनके परिवार के पांच सदस्यों की कोविड-19 जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। उन्होंने ट्वीट करते हुए इसकी जानकारी दी। उन्होंने लिखा, ‘अनंतोगत्वा कोरोना पहलवान ने मुझे जकड़ ही लिया। मैंने अपनी पत्नी, बेटी, सुमित रावत, पूरन रावत इन सबका कोरोना टेस्ट करने का फैसला लिया। मैं तब भी अपना कोरोना टेस्ट करवाने में हिचकिचा रहा था। फिर मुझे लगा, नहीं मुझे भी करवा लेना चाहिए और अच्छा हुआ मैंने टेस्ट करवा लिया। टेस्ट की रिपोर्ट आने पर मैं पॉजिटिव पाया गया हूं और मेरे परिवार के एक साथ चार अन्य सदस्य भी पॉजिटिव पाए गए हैं। जितने भी लोग मेरे संपर्क में आए हैं, वह अपनी जांच करवा लें, क्योंकि ये सावधानी आवश्यक है।’

गौरतलब है कि

उत्तराखंड पूर्व सीएम हरीश रावत कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के लिए कुछ दिन पहले टीका भी (पहली डोज) लगवा चुके हैं। इसके बाद वह कई कार्यक्रमों में शामिल भी हुए। दोक दिन पहले ही वह डीएवी पीजी कॉलेज व सुभाष रोड स्थित एक वेडिंग प्वाइंट में आयोजित होली मिलन समारोह में भी शामिल हुए।

देशभर में सम्मानित किए जाएंगे जवान,23 मार्च से 3 अप्रैल तक BJP करेेगी आयोजन

LEAVE A REPLY