आंध्र प्रदेश: राज्‍य सरकार के विरोध में प्रदर्शन कर रहे लोगों के पैरों को छूू रहे DSP

0
galaxymedia-cca
galaxymedia-cca

आंध्र प्रदेश: तीन राजधानियों वाले प्रस्‍ताव को लेकर हंगामा कर रहे प्रदर्शनकारियों के पैरों पर डीएसपी वीरा रेड्डी झुके दिखाई दिए।अमरावती, एएनआइ। आंध्र प्रदेश में राज्‍य सरकार द्वारा दिए गए तीन राजधानियों के प्रस्‍ताव को लेकर लंबे समय से किसानों द्वारा प्रदर्शन जारी है। इस क्रम में अमरावती जिले के मंडडम में प्रदर्शनकारी किसानों के पैर पर यहां के डीएसपी वीरा रेड्डी गिर पड़े।

वीडियो में यह स्‍पष्‍ट देखा जा सकता है कि पहले डीएसपी प्रदर्शनकारियों को समझा बुझा रहे हैं फिर अचानक उनके पैरों पर गिर गए। राजधानी को अमरावती से विशाखापत्तनम में स्थानांतरित करने के प्रस्ताव का विरोध करते हुए किसानों ने कुछ दिन पहले ही राष्‍ट्रपति रामनाथ कोविंद को पत्र भी लिखा था। इसमें राजधानी को स्थानांतरित करने पर रोक लगाने की मांग की थी।

बता दें कि इससे पहले आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री जगन मोहन रेड्डी की सरकार के तीन राजधानी वाले फॉर्मूले के खिलाफ पूर्व मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू अमरावती में किसानों के साथ धरने पर बैठे थे। वह अपनी पत्नी भुवनेश्वरी के साथ पहुंचे प्रदर्शन में शामिल हुए थे।

LEAVE A REPLY