गोरखपुर/महराजगंज:भारत सरकार ने प्याज के नेपाल निर्यात पर रोक लगा दी है। भारत-नेपाल सीमा के सभी मुख्य नाकों के कस्टम कार्यालयों पर सरकार का प्रतिबंध संबंधित निर्देश आ गया हैं।
https://galaxymedia.co.in/?p=42092
कस्टम कार्यालय को मिला आदेश
सोनौली के कस्टम कार्यालय पर भारत सरकार के आए निर्देश के मुताबिक अब भारतीय प्याज नेपाल नहीं जाएगा। माना जा रहा है कि भारत सरकार ने यह कदम प्याज की बढ़ती कीमतों पर अंकुश लगाने के लिए उठाया हैं। कस्टम उपायुक्त शशांक यादव का कहना है कि प्याज के नेपाल निर्यात पर रोक लगाने का निर्देश मिला हैं।
नेपाल में 80 रुपये किलो बिक रही प्याज
अगले आदेश तक अब भारतीय प्याज नेपाल नहीं जाएगा। पकड़े जाने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। भारत सरकार द्वारा प्याज को नेपाल भेजने के प्रतिबंध से पूर्व रविवार तक नेपाल में प्याज की कीमत 50-80 रुपये प्रति किलोग्राम थी। भारतीय प्याज पर प्रतिबंध से नेपाल में प्याज की कीमतों में अब आसमान छूने के आसार हैं।