लखनऊ: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर अपने घोषणापत्र में मुफ्त कोरोना वैक्सीन के वादे पर बीजेपी बुरी तरह फंसती नजर आ रही है। विपक्ष ने बीजेपी के इस वादे पर सवाल उठाने शुरू कर दिए हैं। समाजवादी पार्टी, कांग्रेस, सीपीआई समेत दूसरे दलों ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि बीजेपी कोरोना का राजनीतिकरण कर रही है। अखिलेश ने कहा कि बीजेपी ऐसे वादे यूपी और दूसरे राज्यों के लिए क्यों नहीं कर रही है, वहीं कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि बीजेपी बिहार की जनता से खेल रही है।
समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि
समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि मुफ्त कोरोना का टीका लगवाने की घोषणा यूपी और दूसरे राज्यों के लिए क्यों नहीं है। दरअसल बीजेपी ने बिहार में वादा किया है कि हर एक शख्स को मुफ्त में कोरोना वैक्सीन लगाई जाएगी।
अखिलेश ने ट्वीट किया, ‘आज देश की सत्ताधारी बीजेपी बिहार के अपने घोषणापत्र में कह रही है कि वह बिहार के लोगों के लिए कोरोना का टीका मुफ्त लगवाएगी। ऐसी घोषणा यूपी और अन्य राज्यों के लिए क्यों नहीं की गयी। ऐसी अवसरवादी संकीर्ण राजनीति का जवाब उत्तर प्रदेश व देश की जनता आगामी चुनावों में बीजेपी को देगी।’
‘बिहार के लोगों से खिलवाड़’
कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा, ‘बीजेपी देश और बिहार के लोगों का मजाक बना रही है। हमने लाखों की संख्या में बिहार के हमारे भाई-बहन पूरे परिवार के साथ नंगे पांव सड़कों पर चलते हुए देखा। यहां तक कि उन्हें खाना और पानी भी नहीं मिला। सुशील मोदी और नीतीश कुमार ने कहा कि वे उन्हें बिहार में घुसने नहीं देंगे।’
सुरजेवाला ने आगे कहा, ‘उन्हें जॉब नहीं मिली। न उन्हें खाना मिला और मनरेगा के तहत नौकरी भी नहीं मिली। 24 घंटे पहले पीएम कहते हैं कि अगले एक-डेढ़ साल तक कोई वैक्सीन नहीं है। तो जब पीएम मना कर रहे हैं तो बीजेपी वैक्सीन कैसे दे सकती है। यह पूरी तरह से फ्रॉड है और बिहार के लोगों से खिलवाड़ हो रहा है।’