जम्मू कश्मीर-हिमाचल सीमा के पास आए भूकंप के तेज झटके, घरों से बाहर निकले लोग

0
galaxymedia-earthqauke-jammu-kashmir
galaxymedia-earthqauke-jammu-kashmir

नई दिल्ली, जम्मू-कश्मीर- हिमाचल प्रदेश (चंबा) सीमा क्षेत्र में भूकंप के तेज झटके आए हैं।रिक्टर पैमाने पर इस भूकंप की तीव्रता 5.0 मापी गई है। यह भूकंप आज दोपहर 12 बजकर 10 मिनट पर आया है।जम्मू-कश्मीर- हिमाचल प्रदेश (चंबा) सीमा क्षेत्र में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए हैं।

हिमाचल में लगातार दूसरे दिन भूकंप

हिमाचल प्रदेश के चंबा इलाके में लगातार दूसरे दिन भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। यहां रविवार को दो बार भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। वहीं सोमवार को एकबार फिर यहां धरती भूकंप के झटकों से हिल गई। भूकंप का केंद्र जम्मू कश्मीर और चंबा के सीमावरता क्षेत्र में पांच किलोमीटर नीचे था। फिलहाल जानमाल के किसी नुकसान की कोई सूचना नहीं है। इसके साथ ही पांगी, चंबा व कांगड़ा सहित लाहुल-स्‍पीति जिला में भी झटके महसूस किए गए हैं।

LEAVE A REPLY