उत्तराखंड:ऑनलाइन परीक्षा कराने की तैयारी,समूह ‘ग’ में होंगी 6 हजार भर्तियां

0

लॉकडाउन के चलते उत्तराखण्ड में समूह ‘ग’ की परीक्षाएं पहली बार ऑनलाइन होने जा रही है इसके लिए अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने परीक्षा कराने के लिए फाइनेंशयल बिड के तहत एक कंपनी को चुन लिया है जिसकी प्रदेश सरकार से भी मंजूरी  मिल गई है।अब आयोग द्वारा एमओयू की तैयारी की जा रही है। जिसके बाद माना जा रहा है विभाग जल्द ही परीक्षा करा सकता है।

प्रदेश में पहली बार समूह ‘ग’ की ऑनलाइन परीक्षा कराने का रास्ता साफ हो गया है आयोग को विभन्न विभागों से करीब 6 हजार खाली पदों पर भर्ती प्रस्ताव दिए गए थे। लाॅक डाउन के चलते आयोग ने 2 हजार आवेदन प्रक्रिया को फिलहाल रद्द कर दिया है।

खाली पदों में तेजी से भर्ती करने के लिए पहली बार आयोग द्वारा ऑनलाइन परीक्षा कराई जा रही है। माना जा रहा है की ऑनलाइन परीक्षा से पेपर लीक,प्रशन पत्र में त्रुटियां,उत्तर पुस्तिकाओ में छेड़छाड़ की शिकायते नही आयेंगी। इससे भर्ती प्रक्रिया में पादर्शिता बनी रहेगी।

विभिन्न विभागों की और से दिए गए भर्ती प्रस्ताव के बाद आयोग ने परीक्षा कराने के लिए टेंडर निकाले जिसमें 6 कंपनियों ने भाग लिया। इन 6 कंपनियों में से सिर्फ 3 को फाइनेशल बिड के लिये  चुना गया। जिसमें से एक कंपनी ने फाइनेशल बिड में भाग नहीं लिया। जबकि दूसरी कंपनी से कोई जवाब नही मिला। मात्र एक कंपनी के चलते आयोग ने फाइनेशल बिड की मंजूरी के लिए सरकार को प्रस्ताव भेजा जिसे हालहि में हुई कैबिनेट बैठक ने मंजूरी दे दी।

LEAVE A REPLY