Maruti Suzuki XL6 बुधवार लॉन्च हो गई। इसकी शुरुआती कीमत 9.79 लाख रुपये है। यह 6 सीटर प्रीमियम मल्टी परपज वीइकल है। इसे सिर्फ पेट्रोल इंजन के साथ बाजार में उतारा गया है। Maruti XL6 कंपनी की 7 सीट वाली अर्टिगा पर आधारित है, लेकिन इसका लुक काफी हद तक अलग है। XL6 को Maruti Suzuki की प्रीमियम डीलरशिप नेक्सा से बेचा जाएगा।
ज़रूर पढ़ें :जम्मू – कश्मीर: बारामूला एनकाउंटर में एक आतंकी ढेर ,पुलिस का एक जवान भी शहीद
मारुति XL6 का लुक SUV की तरह बोल्ड है। यह स्पोर्टी और प्रीमियम दिखती है। इसे कंपनी के लेटेस्ट हार्टेक्ट प्लैटफॉर्म पर बनाया गया है। इसमें नई क्वॉड-एलईडी हेडलाइट्स, एलईडी डीआरएल, नए शेप का बोनट और नई ग्रिल दी गई है। बड़ी ग्रिल और प्लास्टिक क्लैडिंग के साथ दिया गया नए डिजाइन का बंपर कार के फ्रंट लुक को शानदार बनाता है। ग्रिल के बीच में लंबी क्रोम पट्टी है, जो हेडलाइट यूनिट में दिए गए एलईडी डीआरएल (डेटाइम रनिंग लाइट्स) में मिलती है।