उत्तराखंड कांग्रेस ने देवभूमि सेवा एप्प को किया लांच

0

देहरादून। उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष व विधायक प्रीतम सिंह ने कहा है कि राज्य के बाहर और अंदर कोरोना वायरस कोविड 19 महामारी में फंसे उत्तराखंड वासियों की मदद के लिए कांग्रेस ने देवभूमि सेवा एप्प लांच किया है। उन्हांेने कहा कि प्रदेश की सरकार गहरी नींद में सोई हुई है और  उत्तराखंड के लोग देश के अन्य राज्यों में फंसे है और उन्हें वहां से लाये जाने की आवश्यकता है के बारे में कोई चिंता नहीं है और इस ओर कोई ठोस प्रयास नहीं किये जा रहे है।

यहां कांग्रेस भवन में पत्रकारों से रूबरू होते हुए उन्होंने कहा कि राज्य के बाहर और अंदर कोरोना वायरस कोविड 19 महामारी में फंसे उत्तराखंड वासियों की मदद के लिए कांग्रेस ने देवभूमि सेवा एप्प लांच किया है। उन्होंने कहा कि इस एप्प के  माध्यम से ऐसे व्यक्तियों का डाटा संग्रह कर पार्टी के साथ सभी प्रदेश के सरकार को जानकारी दी जायेगी। इस एप्प को पूर्व मुख्यमंत्री सेनि मेजर जनरल भुवन चंद्र खंडूडी के बेटे और कांग्रेस नेता मनीष खंडूड़ी के विशेष प्रयास से इस एप्प को तैयार किया गया है।

इस अवसर पर अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने एप्प की जानकारी देते हुए कहा कि उत्तराखंड के बाहर फसे व्यक्तियों के लिए उपयोगी साबित होगा। उन्होंने कहा कि इसके जरिए डाटा संग्रह कर सरकार के पास ले जाएंगे और जरूरतमंदों को मदद के लिए गुहार लगाएंगे। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के साथ-साथ भाजपा सहित अन्य सरकार से भी मदद के  पूरा प्रयास करेंगे। उन्होंने कहा कि भाजपा के लोग कांग्रेस कोरोना वायरस को लेकर राजनीति करने का आरोप लगा रहे है जो पूर्ण रूप से गलत है और कांग्रेस इस महामारी को लेकर पूरी तरह से सरकार के साथ खड़ी है लेकिन आरोप लगाने वाले सत्ताधारी लोग ही इस महामारी पर राजनीति करते हुए आ रहे है।

 

LEAVE A REPLY