फीस के लिए देहरादून का ये स्कूल अभिभावकों पर बना रहा था दबाव, दर्ज हुआ मुकदमा

0
लॉक डाउन के चलते सरकार द्वारा स्कूलों को बच्चो से फीस नहीं लेने का आदेश दिया था लेकिन इस आदेश की कुछ स्कूल वाले धज्जियां उड़ा रहे हैं। इसी कड़ी में देहरादून के एक स्कूल पर मुकदमा दर्ज हो गया है।
देहरादून के शिवालिक इंटरनेशनल स्कूल के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है स्कूल की ओर से अभिभावकों को व्हाट्सएप और एसएमएस के द्वारा फीस देने का दबाव बनाया जा रहा था।खंड शिक्षा अधिकारी की शिकायत पर कार्रवाई की गई है बता दे लॉक डाउन के दौरान फीस को लेकर स्कूलों को सरकार द्वारा अभिभावकों को परेशान नहीं करने का आदेश दिया था ।
लेकिन इसके बावजूद स्कूल लगातार अभिभावकों पर फीस के लिए परेशान कर  हैं शिकायत दर्ज कराने वाले खंड विकास अधिकारी का कहना है शिवालिक इंटरनेशनल स्कूल के खिलाफ लगातार शिकायते आ रही थी।
पटेल नगर थाने में की गई शिकायत अरुण मोहन जोशी के संज्ञान में आई तो उन्होंने तुरंत मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिए।तो वही शिवालिक इंटरनेशनल स्कूल के मालिक इकबाल सिंह ने कहा है कि स्कूल की तरफ से 1 मई को फीस जमा कराने का  मैसेज भेजा था अगर स्कूल की तरफ से दबाव बनाया होता तो 94 प्रतिशत फ़ीस नही देने वाले बच्चों की संख्या नहीं होती ।

LEAVE A REPLY