दिल्ली: भारत की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी ने एक बार फिर अपने ग्राहकों के लिए नई कार को मार्केट में उतारा है। मारुति सुजुकी ने अपनी लोकप्रिय हैचबैक कार वैगन आर का नया संस्करण बाजार में पेश किया है जो भारत चरण-छह उत्सर्जन मानक के अनुरूप है। इस कार की खास बात तो यह है कि इसमें 1.2 लीटर के पेट्रोल इंजन से लैस है।
यह भी पढ़ें: बेरोजगारों के लिए पुलिस में नौकरी का सुनहरा मौका, जल्द करें आवेदन
बता दें कि मारुति सुजुकी इंडिया (एमएसआई) ने शेयर बाजारों को जानकारी दी है कि फीचर के आधार पर इस संस्करण के विभिन्न मॉडलों की कीमत दिल्ली शोरूम में 5.10 लाख रुपये से 5.91 लाख रुपये के बीच होग। शेष भारत में इसकी कीमत 5.15 लाख रुपये से 5.96 लाख रुपये के बीच होगी। कंपनी के मुताबिक पिछले संस्करण की तुलना में कार की कीमत में 16,000 रुपये तक की वृद्धि हुई है।
यह भी पढ़ें: सलमान की फिल्म ‘भारत’ की कमाई पर लगा ब्रेक, अभी तक कमाए सिर्फ इतने करोड़