गुप्ता बंधुओं का परिवार पहुंचा औली, स्थानीय लोगों ने कुछ ऐसे किया स्वगात

0
गुप्ता बंधुओं का परिवार पहुंचा औली, स्थानीय लोगों ने कुछ ऐसे किया स्वगात
गुप्ता बंधुओं का परिवार पहुंचा औली, स्थानीय लोगों ने कुछ ऐसे किया स्वगात

चमोली: औली में गुप्ता बंधुओं के बेटों की शादी को लेकर चहल-पहल शुरू हो गई है। गुप्ता बंधुओं की इस शाही शादी में गढ़वाली रीति-रिवाजों का खास ख्याल रखा जाएगा। सोमवार को औली पहुंचकर उत्तराखंड के पद्मश्री व जागर सम्राट प्रीतम भरतवाण के जागरों पर अजय गुप्ता ने नारियल तोड़कर शादी समारोह का श्रीगणेश किया। जिसके बाद शाम को प्रसिद्ध बॉलीवुड सिंगर कैलाश खेर भी औली पहुंच गए। इस स्पेशल शादी में पिछेल दो दिनों से गुप्ता परिवार की ओर से औली में स्थानीय ग्रामीणों को भोज दिया जा रहा है।

गुप्ता बंधुओं का परिवार पहुंचा औली, स्थानीय लोगों ने कुछ ऐसे किया स्वगात
गुप्ता बंधुओं का परिवार पहुंचा औली, स्थानीय लोगों ने कुछ ऐसे किया स्वगात

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड में आज भी मेहरबान रहेगा मौसम, अगले 24 घंटों इन इलाकों में होगी तेज बारिश-ओलावृष्टि

औली में 18 यानी मंगलवार से 22 जून तक आयोजित होने वाली शाही शादी की सभी तैयारियां पूरी हो गई हैं। गुप्ता बंधुओं की माता अंगूरी देवी के साथ औली पहुंचे कई रिश्तेदारों ने सोमवार को औली के प्राकृतिक नजारों का लुत्फ उठाया। देर शाम तक भी औली में मेहमानों के पहुंचने का सिलसिला जारी रहा। शादी समारोह स्थल पर सजावट और टेंट कॉलोनी निर्माण पूरा हो गया है। उद्योगपति अजय गुप्ता के पुत्र सूर्यकांत का विवाह 20 जून और अतुल गुप्ता के बेटे शशांक का विवाह 22 जून को होगा।

गुप्ता बंधुओं का परिवार पहुंचा औली, स्थानीय लोगों ने कुछ ऐसे किया स्वगात
गुप्ता बंधुओं का परिवार पहुंचा औली, स्थानीय लोगों ने कुछ ऐसे किया स्वगात