दिल्ली: शुक्रवार को भी सोने और चांदी की कीमतों में तेजी से गिरावट देखने को मिली है। राष्ट्रीय राजधानी में आज सोने की कीमत 400 रुपये टूटकर 35,400 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गईं। इससे पहले गुरुवार को सोने की कीमत में 930 रुपये की जबरदस्त तेजी देखने को मिली थी। ऑल इंडिया सराफा एसोसिएशन के अनुसार, स्थानीय कारोबारियों की मांग में कमी आने से भाव में यह कमी देखी गई है। वहीं, चांदी में भी आज गिरावट देखी गई। चांदी का भाव आज 125 रुपये की गिरावट के साथ 39,075 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गया।
यह भी पढ़ें; मंडी राष्ट्रीय राजमार्ग पर चलती कार में अचानक लगी आग, चालक ने ऐसे बचाई अपनी जान