दिल्ली: Ducati Multistrada 1260 Enduro भारत में लॉन्च हो गई है। Ducati India ने अपनी एडवेंचर-टूरिंग मोटरसाइकिल के ऑफ-रोड वर्जन की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 19.99 लाख रुपये रखी है। इसमें राइडिंग मोड्स, क्रूज कंट्रोल, दुकाती कॉर्नरिंग लाइट्स, 8 सेटिंग्स के साथ ट्रैक्शन कंट्रोल, वीकल होल्ड कंट्रोल और सेमी-ऐक्टिव दुकाती स्काईहुक सस्पेंशन दिए गए हैं।
यह भी पढ़ें: बॉक्स ऑफिस पर जलवे बिखेर रही कबीर सिंह, टॉप 10 लिस्ट में शामिल होने से महज कुछ ही दूर
नई Ducati Multistrada 1260 Enduro में नया इंजन के साथ नए फीचर्स और नया इलेक्ट्रॉनिक सूट दिया है। वहीं, 2019 BMW S 1000 RR, Ducati Hypermotard 950 और MV Agusta F3 800 RC जून महीने में भारत में लॉन्च हुई थी। इस बाइक का इंजन भी ज़बरदस्त है। इसमें 1262cc ट्विन सिलिंडर इंजन है जो कि 156bhp का पावर और 128 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। बाइक 6-स्पीड गियर बॉक्स से लैस है। इसके फ्रंट में ट्विन 320 mm डिस्क ब्रेक और रियर में 265 mm डिस्क ब्रेक दिए गए हैं।