नई दिल्ली। वरुण धवन और श्रद्धा कपूर की फ़िल्म स्ट्रीट डांसर 3डी के कलेक्शंस में पहले सोमवार को काफ़ी गिरावट आयी। रविवार के मुकाबले फ़िल्म के कलेक्शंस लगभग 75 फीसदी गिरावट आयी है, जो इसके भविष्य के लिए ख़तरे का निशान है। फ़िल्म पहले सोमवार को डबल डिजिट में कमाई नहीं कर सकी।
ट्रेड रिपोर्ट्स के अनुसार, सोमवार 27 जनवरी को स्ट्रीट डांसर 3डी ने 4.65 करोड़ का कलेक्शन किया है, जिसके साथ फ़िल्म का 4 दिनों का नेट कलेक्शन 45.88 करोड़ हो चुका है। ट्रेड जानकारों के अनुसार, फ़िल्म छोटे शहरों में अच्छा प्रदर्शन कर रही है, जबकि महानगरों में इसे अपेक्षाकृत कम दर्शक मिल रहे हैं। आलम यह है कि स्ट्रीट डांसर 3डी वरुण की पिछली डांस फ़िल्म एबीसीडी 2 से भी ख़राब ट्रेंड कर रही है, जो इसके लिए अच्छा संकेत नहीं है।
24 जनवरी को 3700 स्क्रींस पर रिलीज़ हुई स्ट्रीट डांसर 3डी ने अनुमान से कम 10.26 करोड़ की ओपनिंग ली थी। शनिवार और रविवार को फ़िल्म की कमाई में बढ़ोत्तरी हुई। शनिवार को स्ट्रीट डांसर 3डी ने 13.21 करोड़ जमा किये थे, जबकि रविवार को 17.76 करोड़ का कलेक्शन किया था। ओपनिंग वीकेंड में फ़िल्म ने 40 करोड़ का आंकड़ा कामयाबी के साथ पार किया था। फ़िल्म के लिए वर्किंग डेज़ काफ़ी अहम हैं, क्योंकि अगले शुक्रवार से नई फ़िल्मों की रिलीज़ के बाद इसकी चुनौतियां बढ़ जाएंगी।
स्ट्रीट डांसर 3डी को रेमो डिसूज़ा ने डायरेक्ट किया है और उनकी डांस फ़िल्मों की सीरीज़ में यह तीसरी पेशकश है। वरुण और श्रद्धा के अलावा फ़िल्म में प्रभु देवा और नोरा फतेही भी अहम किरदारों में नज़र आ रहे हैं।