मुंबई: अभिनेता ऋतिक रोशन की फिल्म ‘सुपर 30’ पर्दे पर रिलीज तो हो गई लेकिन दर्शकों के दिलों में राज नहीं कर पाई। फिल्म ने शुरूआती दौर में अच्छी कमाई के साथ बॉक्स ऑफिस पर अपना जलवा बिखेरा था, लेकिन यह जलवा मात्र कुछ दिन में ही फीका पड़ गया। फिल्म की कमाई में चौथे और पांचवे दिन की कमाई में गिरवाट दर्ज की गई है। पांचवे दिन यानि मंगलवार की कमाई के आंकड़े आ गए हैं। पांचवे दिन इस फिल्म ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 6.39 करोड़ की कमाई की है।
यह भी पढ़ें: उत्तर प्रदेश भाजपा को मिला नया प्रदेश अध्यक्ष, योगी कैबिनेट के इस मंत्री को मिली जिम्मेदारी
कमाई के आंकड़े तरन आदर्श ने जारी किए हैं। उन्होंने लिखा है कि चौथे और पांचवे दिन की कमाई लगभग बराबर ही है। इस फिल्म पहले दिन 11.83 करोड़, दूसरे दिन 18.19 करोड़, तीसरे दिन 20.74 करोड़ रुपए का शानदार कारोबार किया था। लेकिन वीकेंड खत्म होते ही चौथे दिन फिल्म 20.74 करोड़ से सीधे 6.92 करोड़ पर आ गई। वहीं पांचवे दिन इस फिल्म ने 6.39 करोड़ की कमाई की। कुल मिलाकर घरेलू बॉक्स ऑफिस पर फिल्म 64.07 करोड़ कमा चुकी है।
#Super30 remains in the same range on Day 5 [vis-à-vis Day 4]… Metros continue to fare well, while mass circuits/single screens are down… Fri 11.83 cr, Sat 18.19 cr, Sun 20.74 cr, Mon 6.92 cr, Tue 6.39 cr. Total: ₹ 64.07 cr. India biz.
— taran adarsh (@taran_adarsh) July 17, 2019