मुंबई: बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता धमेंद्र सोशल मीडिया की दुनिया में सदैव एक्टिव रहते है, लेकिन अब खबर आ रही है सोशल मीडिया पर ज्यादा एक्टिव रहने के बावजूद धमेंद्र ने अब इस आभासी दुनिया को अलविदा कहने का निर्णय लिया है। बता दें कि हाल ही में धर्मेंद्र ने अपने ट्विटर हैंडल से एक ऐसा पोस्ट किया है, जिसे देखकर उनके सभी फैन्स काफी दुखी हैं। उन्होंने अपने फैन्स को लेकर लिखा है, ‘दोस्तों, आप सभी को प्यार, मैं एक छोटे गलत कमेंट से भी हर्ट हो जाता हूं। मैं एक इमोशनल व्यक्ति हूं, इसलिए अब मैं आपको कभी भी परेशान नहीं करूंगा।
यह भी पढ़ें: हिमाचल में एक दिन में हुए दो दर्दनाक हादसे, होमगार्ड जवान समेत 3 लोगों की मौत, दो घायल
धर्मेंद्र के इस ट्वीट को लेकर माना जा रहा है कि वे संभवतः सोशल मीडिया को अलविदा कह सकते हैं। अगर देखा जाए तो धमेेंद्र इंस्टग्राम हो या ट्विटर दोनों प्लेटफॉर्म के जरिए लगातार अपनी खेती से लेकर हर एक्टिविटी के बारे में फैंस को अपडेट देते रहते हैं। अपने फैंस के लिए वह आए दिन नए वीडियो अपलोड करते रहते हैं, लेकिन अब उन्होंने यह सिलसिला खत्म करने का फैसला ले लिया है। जिससे उनके फैंस काफी दुखी है।
https://twitter.com/aapkadharam/status/1148856250546847744