नई दिल्ली। दुनियाभर में फैल रहे कोरोनावायरस से जंग के लिए पूरी दुनिया एकजुट है। हरकोई अपने स्तर पर कोरोना को फैलने से रोकने के उपाय कर रहा है। इसी बीच, एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण ने वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन की ओर से शुरू किए गए सेफ हैंड चैलेंज में विराट कोहली को जोड़ा है। दरअसल, डब्ल्यूएचओ की ओर से एक चैलेंज शुरू किया गया था, जिसमें कई सेलेब्स को जोड़ा गया था और उन्हें ये चैलेंज पूरा करने के बाद दूसरे सेलेब्स को जोड़ने के लिए कहा था।
क्या है ये चैलेंज
डब्ल्यूएचओ की ओर से शुरू किए गए चैलेंज का नाम है सेफ हैंड्स चैलेंज। इस चैलेंज में शख्स को पहले अपने हाथ धोने का एक वीडियो सोशल मीडिया में शेयर करना है और लोगों को हाथ धोने का सही तरीका बताना है। इस चैलेंज को पूरा करने के बाद फिर अन्य सेलेब्स को भी इसमें जोड़ना है। इसी क्रम में दीपिका पादुकोण ने खुद चैलेंज खत्म करते हुए क्रिकेटर विराट कोहली, रोजर फेडरर, रोनाल्डो को ये चैलेंज दिया है।
दीपिका पादुकोण ने सोशल मीडिया पर अपने हाथ धोने का एक वीडियो भी शेयर किया है। इस वीडियो को पोस्ट करने के साथ एक्ट्रेस ने इसे आगे भी बढ़ाया है। उन्होंने अपने ट्वीट में डब्लयूएचओ के डायेक्टर जनरल का शुक्रिया अदा किया है। आपको बता दें कि पहले डब्लयूएचओ के डायेक्टर जनरल ने प्रियंका चोपड़ा और दीपिका पादुकोण को टैग कर ये चैलेंज दिया था और दीपिका ने यह पूरा कर दिया है।
बता दें कि भारत में भी कोरोना का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है। अभी तक भारत में 138 मामले सामने आ चुके हैं और तीन लोगों की मौत भी हो चुकी है। ऐसे में भारत सरकार की ओर से इसकी रोकथाम के लिए कई कदम उठाए गए हैं।