अपनी कमाई से खुश नहीं हैं अक्षय, पोल पर लटककर किया कुछ ऐसा कि पत्नी ने भी उड़ाया मजाक

0

मुंबई: अपनी फिटनेस और फिल्मों को लेकर चर्चाओं में रहने वाले अक्षय कुमार एक बार फिर से सुर्खियों में आ गए हैं। इस बार सोशल मीडिया पर अक्षय कुमार का एक विडियो बहुत तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें वह 100 पाउंड के लिए खंभे पर लटके नजर आ रहे हैं। इस विडियो को अक्षय की पत्नी ट्विंकल खन्ना ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट से शेयर किया है। ट्विंकल खन्ना के इस पोस्ट पर फैन्स खूब कमेंट कर रहे हैं और सवाल कर रहें है कि क्या अक्षय इस चैलेंज को पूरा कर पाए।

यह भी पढ़ें: सीएम रघुवर दास ने श्राणवी मेले का किया उद्घाटन, कहा-बैद्यनाथ की कृपा से राज्य का समग्र विकास

ट्विंकल ने अक्षय कुमार के इस वीडियो को फैन्स के साथ शेयर करते हुए काफी मजेदार कैप्शन लिखा है, जो सोशल मीडिया पर भी काफी वायरल हो रहा है। इंस्टाग्राम एकाउंट पर शेयर किए इस वीडियो में ट्विंकल खन्ना (Twinkle Khanna) ने लिखा, ‘यहां लटके हुए हैं, फोर्ब्स 100 लिस्ट में नाम दर्ज करवा कर खुश नहीं हैं यहां पर भी ये जल्द से जल्द 100 पाउंड कमाना चाहते हैं।’