उपलब्धि …. राष्ट्रीय स्तर पर मातृ मृत्यु अनुपात को सर्वाधिक घटाने पर उत्तराखंड पुरस्कृत

0

रिपोर्ट … page3news.co.in
देहरादून। राष्ट्रीय स्तर पर उत्तराखंडध्उत्तरप्रदेश को मातृ मृत्यु अनुपात को सर्वाधिक घटाने के लिए पुरस्कृत किया गया है। विगत सर्वे SRS 11-13 में 285 मातृ मृत्यु प्रति एक लाख के जीवित प्रसव के सापेक्ष SRS 2014-16 में अब मातृ मृत्यु 201 प्रति लाख जीवित प्रसव हो गया है। यह गिरावट भारत के समस्त राज्यों में सर्वाधिक गिरावट है।