Bangladesh Crisis : दक्षिण एशिया में इस वक्त उठापटक का माहौल है। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान पहले ही तनाव में घिरे हैं। इस बीच भारत के एक और पड़ोसी देश- बांग्लादेश में भी संकट शुरू हो चुका है। यह संकट कोई कूटनीतिक स्तर का नहीं है, बल्कि आंतरिक बदलावों से उभरी समस्या है। हालांकि, इससे दिक्कत सिर्फ बांग्लादेश के नागरिकों को ही नहीं, बल्कि वहां जाने वाले पर्यटकों को भी हो रही है।
Akshaya Tritiya 2025 : अक्षय तृतीया के दिन क्या खरीदें और क्या नहीं, यहां जानें
क्या है बांग्लादेश में मौजूदा संकट?
बांग्लादेश की सत्ता से शेख हसीना के हटने के बाद से ही देश में उथल-पुथल का माहौल है। देश के निर्यात में काफी गिरावट दर्ज (Bangladesh Crisis) की गई है। इसके अलावा बांग्लादेश की विकास दर भी प्रभावित हुई है। इस बीच अंतरिम सरकार के प्रमुख मोहम्मद यूनुस का वह आदेश बांग्लादेश पर भारी पड़ रहा है, जिसके तहत देश के करेंसी नोटों को बदला जा रहा है। इसके चलते पूरे देश में मुद्रा की दिक्कतें शुरू हो गई हैं और स्थिति लगातार गंभीर हुई है।
क्या था यूनुस सरकार का आदेश, जिसके बाद आई ये समस्या?
बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के सलाहकार मोहम्मद यूनुस ने पिछले साल देश के करेंसी नोटों से बांग्लादेश के संस्थापक शेख मुजीब-उर रहमान की तस्वीर हटाने का आदेश दिया था। इसके चलते बांग्लादेश के केंद्रीय बैंक को ऐसे नए नोट लॉन्च करने हैं, जो बिल्कुल नई डिजाइन के होंगे। दिसंबर में यूनुस सरकार ने कहा था कि गले छह महीनों में 20 टका, 100 टका, 500 टका और 1,000 टका कीमत के नोट बाजार में आएंगे। केंद्रीय बैंक की प्रवक्ता और कार्यकारी निदेशक हुस्ने आरा शिखा ने तब कहा कि सरकार अगले छह महीने में नए डिजाइन वाले करेंसी नोट छापकर सर्कुलेट किए जाएंगे।
किन बदलावों के साथ नोट छापने की बात कही गई?
मुद्रा छापने के लिए जिम्मेदार सिक्योरिटी प्रिंटिंग कॉरपोरेशन और वित्त मंत्रालय द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, नोटों को नए सिरे से डिजाइन किया जाना था। स्थानीय मीडिया ने केंद्रीय बैंक के सूत्रों के हवाले से बताया है कि बांग्लादेश के संस्थापक शेख मुजीबुर्रहमान की तस्वीर अब नए नोटों पर नहीं दिखेगी। डिजाइन में शेख मुजीबुर्रहमान की तस्वीर के स्थान पर जुलाई में शेख हसीना के खिलाफ हुए प्रदर्शनों के भित्तिचित्रों को जगह दी जाएगी।
बांग्लादेश बैंक के पूर्व कार्यकारी निदेश और सिक्योरिटी प्रिंटिंग कॉरपोरेशन के पूर्व प्रबंध निदेशक जियाउद्दीन अहमद ने कहा, “सरकार के आदेश के बाद बंगबंधु मुजीब की तस्वीर वाले करोड़ों नोट बैंकों के लॉकर में बंद पड़े हैं। मौजूदा समय में नोट छापने वाले कारखानों के पास सभी नोटों को बंद करने और नए नोटों को छापने की क्षमता नहीं है। ऐसे में जल्द से जल्द जितने नए नोट छप चुके हैं, उन्हें बाजार में उतार देना चाहिए।”
बांग्लादेश में मुद्रा संकट गहरा
रिपोर्ट्स की मानें तो बांग्लादेश में करीब 15 हजार करोड़ के मुजीब-उर-रहमान की तस्वीर वाले नोटों का रिलीज अचानक रोक दिया गया। इसके अलावा नई करेंसी भी नहीं रिलीज हुई है। ऐसे में बांग्लादेश में मुद्रा संकट (Bangladesh Crisis) गहरा गया है। अगर यह स्थिति नहीं सुधरती तो हालात और बिगड़ सकते हैं।
गौरतलब है कि बांग्लादेश में इसे लेकर कई हलकों में विरोध प्रदर्शन हो चुके हैं। शेख हसीना खुद शेख मुजीब की बेटी हैं और उनकी पार्टी आवामी लीग ने अतंरिम सरकार के इस फैसले का सख्त विरोध किया है।
West Bengal Fire : कोलकाता के होटल में आग लगने से 14 लोगों की मौत, कई घायल