Threatening Mail To RBI : आरबीआई को बम से उड़ाने की धमकी,रूसी भाषा में किया गया ईमेल

0
Threatening Mail To RBI

Threatening Mail To RBI : दिल्ली स्कूलों को धमकी मिलने बाद अब भारतीय रिजर्व बैंक को धमकी भरा ईमेल मिला। धमकी भरा मेल आरबीआई गवर्नर संजय मल्होत्रा की आधिकारिक ईमेल आईडी पर आया। बता दें कि मेल धमकी रूसी भाषा में दी गई। धमकी भरे ईमेल के बारे में जानकारी मिलने पर मुंबई पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की संबंधित धाराओं के तहत भेजने वाले के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

Agniveer Recruitment : आज रुद्रप्रयाग और पौड़ी के युवाओं की होगी भर्ती, युवाओं ने दिखाया दम

यह धमकी भरा मेल नए गवर्नर संजय मल्होत्रा को आया

यह धमकी भरा मेल आरबीआई (Threatening Mail To RBI) के नए गवर्नर संजय मल्होत्रा के रिजर्व बैंक के 26वें गवर्नर के रूप में कार्यभार संभालने के कुछ दिनों बाद आया है। उन्होंने शक्तिकांत दास की जगह ली है, जिन्होंने छह साल तक इस पद की जिम्मेदारी संभाली थी। राजस्थान कैडर के आईएएस अधिकारी मल्होत्रा को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता वाली कैबिनेट की नियुक्ति समिति ने चुना था।

क्या है मामला?

दरअसल, आरबीआई की आधिकारिक वेबसाइट पर एक धमकी भरा ईमेल आया। ईमेल रूसी भाषा में किया गया। इसमें बैंक को बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी। मुंबई पुलिस जोन 1 डीसीपी के मुताबिक, माता रमाबाई मार्ग (एमआरए मार्ग) पुलिस स्टेशन में अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। मामले की जांच जारी है।

दिल्ली के छह स्कूलों को मिली बम से उड़ाने की धमकी

इससे पहले दिल्ली के छह स्कूलों को शुक्रवार सुबह बम से उड़ाने की धमकी भरा मेल मिला। इसके बाद जांच एजेंसियों ने स्कूल परिसर की तलाशी ली। हालांकि, कहीं भी फिलहाल कुछ भी नहीं मिला है। इससे पहले नौ दिसंबर को दिल्ली के कम से कम 44 स्कूलों को धरकी भरे ईमेल मिले थे। पुलिस ने गहन जांच के बाद उन धमकियों को अफवाह बताया था।

First Yoga Policy : उत्तराखंड लागू करेगा देश की प्रथम योग नीति-मुख्यमंत्री

LEAVE A REPLY