नई दिल्ली। Heatwave : मंगलवार को केंद्र सरकार ने लू के प्रकोप से बचने के लिए एक बैठक बुलाई थी। उत्तर भारत के कई राज्यों में लू के प्रकोप से मरने वालों का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है। जिनमें यूपी और बिहार के कई राज्य शामिल है। लू से होने वाली मौतों को लेकर केंद्र सरकार भी सतर्क है।
PM Modi Visit America : हम तटस्थ नहीं…यूक्रेन-रूस युद्ध पर PM मोदी की खरी-खरी
स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया की अध्यक्षता (Heatwave) में हुई इस बैठक में कई अहम फैसले लिए गए। बैठक खत्म होने के बाद मांडविया ने कहा, ‘जिन राज्यों में लू चल रही है और लू की घटनाएं हुई हैं। वहां आपदा प्रबंधन, मौसम विभाग और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अधिकारियों की एक टीम राज्य सरकार की सहायता के लिए भेजी जाएगी।
मनसुख मांडविया कल भी करेंगे बैठक
स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि कल मैं ओडिशा, छत्तीसगढ़, पश्चिम बंगाल, तेलंगाना, झारखंड और बिहार जैसे पूर्वी राज्यों के आपदा प्रबंधन अधिकारियों और मंत्रियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बैठक करूंगा। मैंने आईसीएमआर को हीटस्ट्रोक से होने वाली मौतों को रोकने के लिए पहले से तैयारी करने का भी निर्देश दिया है।
सीएम योगी ने दिए सख्त निर्देश
गौरतलब है कि लू के कारण (Heatwave) यूपी और बिहार में कई लोगों की जान जा चुकी है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए हैं कि वह गर्मी और लू से बचाव के सभी जरूरी उपाय प्राथमिकता पर करें। योगी ने इसको लेकर सोमवार को एक बैठक की थी। बैठक में योगी ने कहा कि लू से पीड़ित मरीजों के इलाज की अच्छी व्यवस्था सरकारी अस्पतालों व मेडिकल कालेजों में करें। लू से पीड़ित मरीजों के तत्काल उपचार की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।
लू से बचने के उपाय
कड़ी धूप में बेवजह बाहर न निकलें, खासकर दोपहर 12 बजे से दोपहर तीन बजे तक।
लू से बचने के लिए खूब पानी पिएं, अगर प्यास नहीं लग रही है तब भी पानी पीते रहें।
हल्के रंग के ढीले-ढाले सूती कपड़े पहनें। धूप से बचने के लिए गमछा, टोपी, छाता और धूप का चश्मा लगाएं। जूते व चप्पल पहनें।
सफर में अपने साथ पानी रखें।
शराब, चाय व काफी जैसे पेय पदार्थों का प्रयोग न करें। यह शरीर के लिए हानिकारक हो सकता है।
किसी काम से घर से बाहर निकलें तो टोपी, गमछा व छाते के साथ-साथ गीले कपड़े को साथ रखें और इसे बार-बार चेहरे, सिर व गर्दन में रखते रहें।
घर में बने पेय पदार्थ जैसे लस्सी, नमक-चीनी का घोल, आम का बना पना और नींबू पानी का सेवन करें।
घर में अगर गोवंशीय पशु या श्वान आदि हैं तो उन्हें भी छांव में रखें और खूब पानी पीने के लिए दें।
अपने घर को ठंडा रखने के लिए पर्दे, शटर आदि का इस्तेमाल करें और रात में कमरे की खिड़कियां खुली रखें।
Manipur Violence : सशस्त्र बदमाशों ने की ताबड़तोड़ गोलीबारी, सेना का जवान घायल