हरिद्वार: हरिद्वार कुंभ मेले में आग लगने का सिलसिला थम नहीं रहा है। बैरागी कैम्प में दो बार आग लग चुकी है। उसके बाद जवालापुर की एक बस्ती में एक भीषण आग लगी। बुधवार को फिर पंडालों में आग लग गई। एक ओर जहां शाही स्नान चल रहा है तो दूसरी ओर पंडालों में आग लगने की सूचना से प्रशासन में हड़कम्प मच गया।
कोविड-19 की स्थिति को देखते हुए 10वीं के एग्जाम रद्द, टली 12वीं की परीक्षा
कनखल में पूर्णानंद आश्रम में लगे हुए पंडालों में भीषण आग
हरिद्वार में 14 अप्रैल को मकर सक्रांति का शाही स्नान चल रहा है। वहीं, कनखल में पूर्णानंद आश्रम में लगे हुए पंडालों में भीषण आग लग गई, अगर आंकड़ों पर ध्यान दिया जाए तो हरिद्वार में यह आग लगने की चौथी घटना है। बैरागी कैम्प में दो बारी आग लग चुकी है। एक घटना ज्वालापुर में हुई थी और बुधवार को यह घटना कनखल में हुई है। अब तक किसी भी घटना में किसी व्यक्ति की जान नही गयी है।
बुधवार को आग लगने से अफरा-तफरी मच गई। आग इतनी भीषण थी कि आग का धुआं हरकी पौड़ी तक दिखाई दिया। जिसके बाद अधिकारियों में हड़कम्प मच गया। दमकल की 6 गाड़ियां मौके पर पहुंची। जिसके बाद आग पर काबू पाया गया। जिस जगह आग लगी थी वो स्थान राजमार्ग के निकट है और इन्ही राजमार्गों से समय-समय पर साधु संत शाही स्नान करने के लिए जा रहे हैं।
हरिद्वार मुख्य अग्निशमन अधिकारी नरेंद्र सिंह ने बताया कि
पंडाल में आग लगने की सूचना पर दमकल की गाड़ियों को मौके पर भेजा गया। फिलहाल आग पर काबू पा लिया गया है। मुख्यतः आग लगने का कारण खाना बनाने का ही लग रहा है। साधु संत शाही स्नान के लिए गए थे। पंडाल में ज्यादा लोग नहीं थे।