नई दिल्ली। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को सीने में दर्द की शिकायत के बाद अस्पताल ले जाया गया है। राष्ट्रपति कोविंद शुक्रवार को सुबह सीने में तकलीफ होने के बाद यहां सेना के रिसर्च एंड रेफरल अस्पताल में इलाज करा रहे हैं। अस्पताल ने बताया कि उनकी नियमित स्वास्थ्य जांच की जा रही है और वह अभी चिकित्सकों की निगरानी में हैं।
प्रधानमंत्री बांग्लादेश की यात्रा पर, मोदी का यह दौरा काफी अहम
हालांकि, दर्द की वजह क्या है, इस बारे में जानकारी नहीं मिल पाई है। अस्पताल ने एक मेडिकल बुलेटिन में कहा, ‘भारत के राष्ट्रपति आज सुबह सीने में तकलीफ के बाद आर्मी अस्पताल आए। उनकी नियमित स्वास्थ्य जांच की जा रही है और वह निगरानी में हैं। उनकी हालत स्थिर है।’
पीएमओ की ओर से जारी किए गए बयान के मुताबिक
इस बीच पीएम नरेंद्र मोदी ने उनका हालचाल लिया है। पीएमओ की ओर से जारी किए गए बयान के मुताबिक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के बेटे से बातचीत की है और राष्ट्रपति उनका हालचाल जाना है और उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना की है।
सुप्रीम कोर्ट ने मुख्तार को दो सप्ताह में यूपी भेजने का दिया निर्देश