रूस में 24 घंटे के दौरान 11 हजार से अधिक कोविड मामले

0

मॉस्को। रूस में पिछले 24 घंटे के दौरान कोविड-19 के 11 हजार 1 सौ 15 नए मामले सामने आए। नए मामले आने के बाद अब तक देश में कुल संक्रमितों की संख्या12 लाख 48 हजार 6 सौ 19 हो गई। देश के कोरोना वायरस रेस्पांस सेंटर ने बुधवार को बताया, ‘पिछले 24 घंटों में रूस में  11 हजार 1 सौ 15 संक्रमितों की पहचान हुई है। जो देश के 85 विभिन्न क्षेत्रों में पाए गए। इन नए संक्रमण के मामलों में 3,019 (27.2 फीसद ) ऐसे थे जिनमें कोई लक्षण नहीं था। यह जानकारी रेस्पांस सेंटर ने एक बयान में दिया।

मास्को में सबसे अधिक संक्रमण के मामले सामने आए हैं जो 3,229 थे। एक दिन पहले यह आंकड़ा 4,082 थे। संत पीट्सबर्ग में 456 नए संक्रमण के माले सामने आए और मॉस्को में 395 मामले सामने आए। रेस्पांस सेंटर के अनुसार, एक दिन पहले रूस में मरने वालों की तुलना में 188 अधिक 202 संक्रमितों की मौत हुई। इसके साथ ही देश में अब तक कुल 6,699 संक्रमितों की मौत हो चुकी है।

LEAVE A REPLY