चीन सीमा को जोड़ने वाली सड़के मलबे से बंद,जवानों ने संभाला मोर्चा

0

उत्तराखण्ड में मानसून के बाद आए दिन बारिश हो रही है जिसके कारण प्रदेश के पहाड़ी जिलों के कई मार्ग प्राभावित हुए है। चार धाम यात्रा मार्ग की सड़कों पर भी कई बार मलबे आने से कई घंटो तक आवाजाही बंद हो जाती है । वही चीन सीमा को जोड़ने वाली मुनस्यारी-मिलम और धारचूला में तवाघाट-दारमा-सोबला सड़कें मलबे के चलते बंद हो गई है। इसके अलावा पिथौरागढ़ की 11 सड़कें बंद है वही ताप घाट लिपुलेख में भी सड़क पर मलवा आने के कारण सड़क बंद है। जिससे सेना के जवानों की गाड़ियां चीन सीमा पर आवाजाही नहीं कर पा रही है। रास्ते को दुरस्त करने के लिए सेना के जवानों नें मोर्चा संभाल लिया है और वह सड़को से मलबे हटने में जुटे है।

LEAVE A REPLY