प्रवासियों के पास राशन कार्ड नहीं तो भी मिलेगा राशन

0

मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत निर्देश पर प्रवासियों के लिए राशन की व्यवस्था तैयार कर दी गई है ऐसे लोग जिनके पास किसी भी राज्य का राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना का कार्ड है उनको वन नेशन 1 कार्ड योजना के तहत सफेद गुलाबी कार्ड दिया जाएगा।

ऐसे लोग भी हैं जिनके पास कोई कार्ड नहीं है उन्हें भी  आत्मनिर्भर  भारत योजना के तहत प्रति यूनिट 5 किलो चावल और 1 किलो दाल फ्री में दी जाएगी। जिलाधिकारी और पूर्ति अधिकारियों को  प्रवासियों को कार्ड की किसी भी तरह की जानकारी को संकलित करने का निर्देश दिया है|

हजारों की संख्या में उत्तराखंड लौट रहे प्रवासियों को सरकार राशन उलब्ध करायेगी।  मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत ने कहा कि प्रवासियों को खाद्यान्न की कमी नहीं होने दी जायेगी। बड़ी संख्या में उत्तराखंड लौट रहे प्रवासियों की जिम्मेदारी हमारी होगी और उनकी सारी समस्या को हम ही सुलझाएगें। उन्होंने यह भी साफ कर दिया कि मास्क पहनना प्रवासियों के लिए जरूरी है अगर मास्क नही पहनते है और सोशल डिस्टनसिंग का भी पालन नहीं करते हैं तो उन पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा।

LEAVE A REPLY