लॉक डाउन में प्रदेश ही नही विदेशो में भी देहरादून पुलिस के सेवाभाव का बज रहा है डंका

0
कोरोना के खिलाफ जंग में प्रदेश में 22 मार्च  से लॉक डाउन है। इस  दौरान देहरादून पुलिस अपना बखूबी से कर्तव्य निभा रही है साथ ही जरूरतमंदो की भी मदद कर रही है। पुलिस के रूप को देखकर हर कोई उसकी तारीफ कर रहा है। अब इस कड़ी में एक और नाम जुड़ गया है। जो ना ही देश से ना प्रदेश से है वो वेदश से है।, जी हां ,
विदेशी देशों के दूतावासों ने देहरादून जिले में फंसे उनके देश के लोगों को सुरक्षित निकालने के लिए देहरादून पुलिस का धन्यवाद किया है साथ ही अपने संदेश में उन्होंने डीआईजी अरुण मोहन जोशी और नोडल अधिकारी एसपी क्राइम लोकेश सिंह की भी जमकर तारीफ की है। और उन्हें संवेदनशील ऑफिसर बताया है
कोरोनो वायरस के रोकथाम के लिये लॉकडाउन 22 मार्च से लगा है जिसके कारण जिले में 125  विदेशी लोग फंसे थे । ऐसे में उनकी सुरक्षा के अलावा उनकी जरूरतों को भी पूरा करना पड़ता है। सभी देशों के दूतावास से समय समय में बातचीत कर कंट्रोल रूम के प्रभारी एसपी क्राइम  लोकेश सिंह ने टिहरी पुलिस की मदद से सभी विदेशियों को जरूरत का सामान पहुंचाया और पुलिस द्वारा इन विदेशी नागरिकों को उनके देश के विमान तक पहुँचा दिया। इनमें सबसे ज्यादा जर्मनी के 58, फ्रांस के 20, कनाडा के 8, ब्राजील के 12, 15 साउथ कोरिया के 5 और इजरायल के 6 नागरिक शामिल थे इनके अलावा न्यूजीलैंड इंग्लैंड ऑस्ट्रेलिया इटली बेल्जियम ताइवान और कनाडा के देशों ने  पुलिस धन्यवाद किया है और उनके काम की तारीफ भी की  ।

LEAVE A REPLY