इनसे मिलिए, ये है उत्तराखण्ड के सुपर किसान!

0
आज कोरोना के चलते पूरे देश भर में लॉक डाउन है जिससे कई लोग बेरोजगार हो गए है लेकिन इस बीच इस निराशा भरे माहौल में एक अच्छी खबर सामने आई  है अल्मोड़ा के रानीखेत के निवासी गोपाल उप्रेती ने 7 फीट ऊंचा धनिया का पौधा उगा कर गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड मैं अपना नाम दर्ज कराया है।
मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने भी गोपाल उप्रेती को बधाई दी और कहा”कोरोना संकट के निराशा भरे माहौल में एक अच्छी खबर है। अल्मोड़ा के रानीखेत निवासी हमारे किसान भाई गोपाल उप्रेती जी शहरों को छोड़कर पहाड़ लौटे और जैविक खेती को अपनाया। गोपाल जी ने सेब के बाग लगाए, फल सब्जियों का उत्पादन शुरू किया। इसी कड़ी में जैविक धनिया का 7 फ़ीट ऊंचा पौधा उगाकर गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में नाम दर्ज कराया। गोपाल आसपास के युवाओं को भी बागवानी के लिए प्रेरित कर रहे हैं।उनकी इस उपलब्धि पर पूरे उत्तराखंड को गर्व है। मेरी ओर से उन्हें हार्दिक बधाई।”

LEAVE A REPLY