मुख्यमंत्री के निधन की अफवाह फैलाने वालों के विदेश से जुड़े तार,जानिए पूरा मामला

0
फेसबुक पर मुख्यमंत्री के निधन की पोस्ट के तार विदेश से जुड़े हैं पुलिस मुख्य साजिश कर्ता की तलाश कर रही है मामला मुख्यमंत्री से जुड़ा है तो इसे पुलिस बारीकी से जांच कर रही है।
दरअसल, बुधवार को फेसबुक पर मुख्यमंत्री के निधन की पोस्ट ने सनसनी फैला दी थी। जिसके बाद भाजपा महानगर अध्यक्ष ने कैंट पुलिस थाने में नरेंद्र मेहता,नवीन भट्ट, पंकज धोंडियाल, शरद कैंतूरा,कुलदीप पवार, और कमल सिंह नेगी, के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया। 2 दिन के जांच के बाद सामने आया है कि इसके तार विदेश से जुड़े हैं इस पूरे घटना की जांच कर रहे एसपी देहात प्रेम सिंह वालों ने जानकारी दी कि पोस्ट करने वाले विदेश में बैठे लोग भी हो सकते हैं उन्होंने कहा जांच चल रही है जल्दी मुख्य आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
तो वहीं पिथौरागढ़ में इस मामले पर एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री के निधन की पोस्ट करने के बाद वह शख्स घर से भाग गया था लेकिन मुखबिर की सूचना के बाद अगले दिन पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया

LEAVE A REPLY