ICICI बैंक के ग्राहक अब घर बैठे उठा सकते हैं 500 बैंकिग सेवाओं का लाभ, लॉन्च हुआ ‘ICICIStack’

0

नई दिल्ली। आईसीआईसीआई बैंक के ग्राहक अब बिना ब्रांच विजिट किये घर बैठे ही बैंकिंग सेवाओं का लाभ उठा सकते हैं। बैंक ने अपने ग्राहकों के डिजिटल बैंकिंग प्लेटफॉर्म आईसीआईसीआई स्टैक (ICICIStack) लॉन्च किया है। बैंक के इस प्लेटफॉर्म के जरिए ग्राहक अब घर बैठे खाता खुलवाने से लेकर, लोन, पेमेंट, इन्वेस्टमेंट और सुरक्षा समाधान जैसे करीब सभी बैंकिंग सेवाओं का लाभ उठा सकते हैं।

बैंक ने मंगलवार को ग्राहकों के लिए यह प्लेटफॉर्म लॉन्च किया है। यह नया प्लेटफॉर्म लॉन्च करने के पीछे बैंक का उद्देश्य कोरोना वायरस के प्रकोप के मद्देनजर मर्चेंट्स, रिटेलर्स, फिनटेक्स, ई-कॉमर्स कंपनियों और कॉर्पोरेट्स समेत अपने बिजनेस कस्टमर्स को बिना किसी रुकावट के बैंकिंग सेवाएं उपलब्ध कराना है। बैंक का कहना है कि उसके इस प्लेटफॉर्म पर कुछ ऐसी बैंकिंग सेवाएं भी हैं, जो इंडस्ट्री में पहली बार ग्राहकों को घर बैठे मिल सकेंगी।

ग्राहक बैंक के इस नए प्लेटफॉर्म की बैंकिंग सेवाओं का लाभ मोबाइल फोन से भी उठा सकते हैं। बैंक का कहना है कि उसने इस प्लेटफॉर्म पर ग्राहकों के लिए बैंकिंग जरूरतों से जुड़ी 500 सेवाएं उपलब्ध कराई हैं। इन सेवाओं में डिजिटल अकाउंट खोलना, ऋण समाधान, भुगतान समाधान, इन्वेस्टमेंट केयर सॉल्यूशंस और इंश्योरेंस शामिल है।

आईसीआईसीआई स्टैक लॉन्चिंग के अवसर पर बैंक के कार्यकारी निदेशक अनूप बागची ने कहा, ‘बैंक पिछले कुछ सालों से अपने ग्राहकों को एक ही प्लेटफॉर्म से सारी डिजिटल बैंकिंग सेवाओं की पेशकश करने की दिशा में काम कर रहा है। आईसीआईसीआई स्टैक डिजिटल इंडिया की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। कोरोनावायरस के प्रकोप के मद्देनजर इस प्लेटफॉर्म से ग्राहकों को काफी फायदा होगा।’

LEAVE A REPLY