नई दिल्ली। इरफान ख़ान, राधिका मदान और करीना कपूर स्टारर फिल्म ‘अंग्रेजी मीडियम’ आज सिनेमाघरों में रिलीज़ हो गई है। इस फिल्म के साथ इरफान दो साल बाद बड़े पर्दे पर वापसी कर रहे हैं, फैंस भी उन्हें लंबे समय बाद देखने के लिए काफी एक्साइटेड हैं।
फिल्म देखने के बाद फैंस ट्विटर पर तरह-तरह की प्रतीक्रिया भी दे रहे हैं, और सबसे अच्छी बात ये है वो इरफान का दिल खोलकर स्वागत कर रहे हैं। हालांकि फिल्म लोगों को बहुत ज्यादा पसंद नहीं आई है, लोगों का कहना है कि फिल्म की कहानी में दम नहीं है और थोड़ी स्लो भी है। लेकिन इरफान की एक्टिंग की सब तरीफ कर रह है। बल्कि फैंस का कहना है कि इरफान की एक्टिंग की आपको अंत तक फिल्म में बांधे रखेगी। देखें ‘अंग्रेजी मीडियम’ को लेकर फैंस का क्या कहना है।
आपको बता दें कि देश से लेकर विदेश तक इस वक्त कोरोना वायरस फैला हुआ है। भारत में कोरोना वायरस के 70 से ज्यादा मरीज़ सामने आ चुके हैं। ऐसे में सतर्कता बरतते हुए दिल्ली सरकार ने दिल्ली के सारे सिनेमा हॉल्स को 31 मार्च तक के लिए बंद कर दिया है। यानी 31 मार्च तक दिल्ली के सिनेमा हॉल्स में कोई फिल्म नहीं दिखाई जाएगी। ऐसे में दिल्ली में रहने वाले लोग 31 मार्च तक अंग्रेजी मीडियम नहीं देख पाएंगे। इसका असर फिल्म के कलेक्शन पर भी पड़ सकता है।
क्या है फिल्म की कहानी :
फिल्म की कहानी बाप-बेटी के खूबसूरत रिश्ते पर टिकी है। इस फिल्म में इरफान एक गरीब पिता का किरदार निभा रहे हैं, जो अपनी बेटी को विदेश में पढ़ाना चाहता है। लेकिन गरीबी की वजह से बेटी के विदेश भेजने में क्या-क्या पापड़ बेलने पड़ते हैं वो इस फिल्म में दिखाया गया है। करीना फिल्म में पुलिस ऑफिसर के किरदार में हैं। आपको बता दें कि इरफान खान बीते दो साल से गंभीर बीमारी से जूझ रहे हैं, इसी वजह से वो पर्दे से दूर थे। उन्हें न्यूरो एंड्रोक्राइन ट्यूमर नामक गंभीर बीमारी है, जिसका पिछले लगभग दो साल से लंदन में इलाज चल रहा है। फिल्म की शूटिंग के दौरान भी इरफान लंदन आते-जाते रहते थे। इरफान आखिरी बार साल 2018 में रिलीज़ हुई ‘कारवां’ में नजर आए थे।