रेवाड़ी। Haryana Assembly Election 2019: हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए 90 सीटों पर सोमवार को मतदान होगा और शनिवार शाम पांच बजे चुनाव प्रचार समाप्त हो जाएगी। अंतिम दिन प्रचार की कड़ी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (prime Minister Narendra Modi) की रैली रेवाड़ी में होगी। इसरैली में उनकी आवभगत विशेष तरह से होगी। प्रधानमंत्री मोदी के समक्ष रेवाड़ी की सुप्रसिद्ध बर्फी व प्याज की कचौरी परोसी जाएगी। पीएम के खानपान के मैन्यू में इनको विशेष तौर पर शामिल किया गया है।
प्रधानमंत्री के लिए किचन होगी मंच के पास
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली के लिए मंच के नजदीक ही उनके खानपान की व्यवस्था के लिए किचन भी रहेगी। किचन में पीएमओ से जुड़े हुए ही रसोइए होंगे, जो प्रधानमंत्री की चाय से लेकर खानपान का ख्याल रखेंगे। प्रधानमंत्री जहां भी जाते हैं, उनके मैन्यू में वहां के पारंपरिक व्यंजनों को शामिल किया जाता है। प्रधानमंत्री के लिए लोकल व्यंजन में रेवाड़ी की सुप्रसिद्ध बर्फी, प्याज की कचौरी व ठोकला को शामिल किया गया है। 5 किलो बर्फी, कचौरी के 20 पिस व 5 किलो ढोकला मंगवाया गया है। ड्राइफ्रूट व मिक्स जूस सहित अन्य खानपान के सामान मंच के साथ ही बनी किचन में मौजूद रहेंगे।
मंच के पास पीएम कार्यालय भी किया तैयार
मंच के साथ लगते हुए ही पीएम कार्यालय बनाया गया है। इसमें प्रधानमंत्री आफिस के कर्मचारी मौजूद रहेंगे। यहां बनाया जा रहा अस्थायी कार्यालय सीधे प्रधानमंत्री आफिस से इंटरनेट के माध्यम से जुड़ा हुआ रहेगा। पांच लैंडलाइन फोन भी लगाए गए हैं।
एनएसजी और एसपीजी ने संभाला सुरक्षा का मोर्चा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली में सुरक्षा व्यवस्था पूरी तरह से चाकचौबंद रहेगी। एनएसजी व विशेष सुरक्षा दल (एसपीजी) के जवानों ने शुक्रवार को ही प्रधानमंत्री के रैली स्थल की सुरक्षा व्यवस्था का जिम्मा संभाल लिया था। शनिवार को एनएसजी व एसपीजी के विशेष कमांडो चप्पे-चप्पे पर अपनी निगाह बनाए रखेंगे। परिंदा भी पर न मार सके ऐसा सुरक्षा का घेरा तैयार किया गया है।
एनएसजी के 150 कमांडो पहुंचे
राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड के 150 से ज्यादा कमांडो सुरक्षा व्यवस्था का जिम्मा संभालेंगे। एनएसजी कमांडो शुक्रवार को ही पहुंच गए थे तथा उन्होंने मंच व हेलीपेड को अपने सुरक्षा घेरे में भी ले लिया था। एसपीजी के जवान भी प्रधानमंत्री की सुरक्षा में तैनात रहेंगे। सादी वर्दी में भी एनएसजी कमांडो भीड़ के बीच मौजूद रहकर पूरी निगरानी रखेंगे। इनके अतिरिक्त 600 से अधिक पुलिसकर्मियों की रैली स्थल पर ड्यूटी लगाई गई है। हरियाणा पुलिस के ये जवान रैली में पहुंचने वाले हर व्यक्ति की जांच करने के बाद ही उन्हें अंदर एंट्री देंगे। 12 मैटल डिटेक्टर गेट विशेष तौर पर लगाए गए हैं, जिनमें से होकर लोग गुजरेंगे।