कश्मीर से आए सेब पर लिखी थी ऐसी बात, लोग बोले- हम नहीं खाएंगे

0
galaxymedia-apple
galaxymedia-apple

भिवानी,सेब की क्‍वालिटी को दर्शाते टैग तो आमतौर पर देखने को मिलते हैं। मगर भिवानी में आए सेबों को पर लिखे अल्‍फाजों को देखकर लोग चौंक गए। मीठे जायके लिए पहचान बना चुके कश्‍मीरी सेबों पर पाकिस्‍तान जिंदाबाद लिखा था, जिसे देख लोग भड़क गए। इन शब्‍दों ने इन मीठे सेबों के साथ-साथ रिश्‍तों में कड़वाहट घोलने का काम कर दिया।

दरअसल इन दिनों सेब का सीजन चल रहा है। कश्‍मीर से भारी मात्रा की सेबों की सप्‍लाई देशभर में हो रही है। मगर कश्मीर के मीठे सेबों पर लिखे भारत विरोधी अल्फाज उनका स्वाद बिगाड़ रहे हैं। धारा-370 हटाए जाने के बाद कुछ असामाजिक तत्व सेबों पर पाकिस्तान जिंदाबाद और इंडिया गो बैक के नारे लिख रहे हैं। ऐसे ही कुछ सेब भिवानी पहुंचे। लेकिन सेब बेचने वाले भी हैरान हैं कि ऐसे सेब कैसे आ गए।

हरियाणा के भिवानी जिले में स्थानीय लोहारू रोड पुल के पास सेब की रेहड़ी चला रहे रवि ने बताया कि वह सुबह ही सब्जी मंडी से सेब खरीद कर लाया था। लेकिन इन सेबों पर क्या लिखा है, यह उसने नहीं देखा। जब ग्राहकों ने खरीदना शुरू किया तो उनकी नजर सेबों पर पड़ी।

अब इन सेबों को कोई खरीदने को भी तैयार नहीं है। वहीं ग्राहकों ने कहा कि हम यह सेब नहीं खाएंगे। गौरतलब है कि कश्मीर में धारा 370 हटाए जाने के बाद पत्थरबाजी की घटनाएं तो थम गई पर नफरत फैलाने वाले छोटी हरकत करने से बाज नहीं आ रहे हैं। उन्होंने सेबों पर इस तरह के नफरत वाले स्लोगन लिखकर भेजने का सिलसिला शुरू किया हुआ है।

LEAVE A REPLY