बहुत जल्द भूटान के वैज्ञानिक भी सेटेलाइट बनाएंगे: पीएम मोदी

0
galaxymedia-pm modi
galaxymedia-pm modi

भूटान : पीएम नरेंद्र मोदी अपने भूटान दौरे के दूसरे दिन रॉयल यूनिवर्सिटी थिंपू पहुंचे और युवाओं को संबोधित करते हुए उम्मीद जताई कि बहुत जल्द भूटान के वैज्ञानिक भी सेटेलाइट बनाएंगे और दुनिया के सामने अपनी अलग पहचान बानएंगे।

ये भी पढ़ें : काबुल : दहशतगर्दों ने वेडिंग हॉल को बनाया निशाना, 63 लोगों की मौत, 182 से ज्‍यादा जख्मी

मुझे उम्मीद है कि जल्द ही आप में से कई…

उन्होंने कहा कि मुझे खुशी है कि भूटान के युवा वैज्ञानिक अपने छोटे उपग्रह को डिजाइन करने और उसे लॉन्च करने के लिए भारत की यात्रा पर आने वाले हैं। पीएम मोदी ने कहा, ‘मुझे उम्मीद है कि जल्द ही आप में से कई वैज्ञानिक, इंजीनियर और इनोवेटर्स होंगे जो देश ही नहीं दुनिया के सामने भी मिसाल पेश करेंगे।’

मौसम पूर्वानुमान और प्राकृतिक आपदाओं…

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि हमने दक्षिण एशिया उपग्रह के थिंपू ग्राउंड स्टेशन का उद्घाटन किया है और हमें भरोसा है कि भूटान के युवा वैज्ञानिक अपने अंतरिक्ष सहयोग का विस्तार करेंगे। उपग्रह के जरिए टेली मेडिसिन का लाभ, दूरस्थ शिक्षा, मौसम पूर्वानुमान और प्राकृतिक आपदाओं की चेतावनी आदि सुनिश्चित करने में मदद मिलेगी।