सावधान : उत्तराखंड के इन सात जिलों में अगले 48 घंटे का जारी हुआ अलर्ट…

0

देहरादून: एक बार फिर मौसम विभाग ने सात जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी कर दिया है।मौसम विभाग के अनुसार 11 और 12 अगस्त आफत की बारिश होने की संभावना है।

मौसम केंद्र की ओर से जारी बुलेटिन के अनुसार राजधानी देहरादून, टिहरी, पौड़ी, नैनीताल, चमोली, उत्तरकाशी और रुद्रप्रयाग में अगले 48 घंटों के दौरान भारी बारिश होने के आसार हैं। इस दौरान कई दौर की तेज बौछारें भी पड़ सकती हैं। वहीं, हरिद्वार, अल्मोड़ा, बागेश्वर, चंपावत, पिथौरागढ़ और ऊधमसिंह नगर में भी बारिश होने का अनुमान है।

मौसम केंद्र निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि राजधानी दून में ज्यादातर क्षेत्रों में 11 और 12 अगस्त को बादल छाये रहेंगे। दिन में दो से तीन दौर की तेज बौछारें पड़ सकती हैं। इस दौरान चमक और गरज के साथ कई इलाकों में तेज बारिश भी हो सकती है।