मोदी कैबिनेट की अहम बैठक खत्म, थोड़ी देर में कश्मीर मुद्दे पर अमित शाह देंगे बड़ा बयान

0
मोदी कैबिनेट की अहम बैठक खत्म, थोड़ी देर में कश्मीर मुद्दे पर अमित शाह देंगे बड़ा बयान

दिल्ली: कश्मीर में तेजी से बढ़ रहे तनाव को देखते हुए अचानक केंद्रीय कैबिनेट की बैठक बुलाई गई। कैबिनेट की यह बैठक 9.35 से करीब 40 मिनट तक चली।प्रधानमंत्री आवास पर हुई इस बैठक के बाद कोई प्रेस वार्ता नहीं होगी। केंद्रीय कैबिनेट की इस बैठक में कई अहम फैसलों पर मुहर तो लगी ही होगी, लेकिन अभी तक इन फैसलों से संबंधित कोई अहम जानकारी नहीं मिल पाई है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह अब से थोड़ी देर में संसद के दोनों सदनों को संबोधित करेंगे। गृह मंत्री अमित शाह राज्यसभा में सुबह 11 बजे और लोकसभा में दोपहर 12 बजे बोलेंगे।

यह भी पढ़ें: प्रदेश के सात जिलों में अगले दो दिन भारी बारिश का अलर्ट, दो जिलों में स्कूल बंद

हालांकि कैबिनेट की बैठक में हुए सभी फैसलों को अभी भी सीक्रेट रखा गया है, लेकिन खबरे यही सामने आ रही है कि कैबिनेट की इस बैठक में कश्मीर को लेकर कई अहम फैसले लिए गए हैं। जिसके बारे में अभी तक कोई जानकारी नहीं मिल पाई है। इस बैठक में गृहमंत्री अमित शाह, एनएसए अजीत डोभाल भी मौजूद थे।ऐसे में कश्मीर को लेकर जारी हलचल के बीच क्या फैसला होता है इसपर हर किसी की नजर है।