देहरादून: प्रदेश में एक बार फिर से मौसम करवट बदल सकता है, मौसम के करवट बदलने से कई इलाकों में भारी से भारी बारिश हो सकती है। इसके लिए मौसम विभाग ने भी चेतावनी जारी कर दी है। मौसम विभाग की चेतावनी के अनुसार एक बार फिर से बारिश कुछ स्थानों पर तबाही मचा सकती है। विभाग के अनुसार अगले दो दिन प्रदेश के 6 जिलों में भारी से भारी बारिश हो सकती है। इससे नदी किनारे बसे लोगों को सतर्क रहने के लिए कहा गया है।
यह भी पढ़ें: उमर अब्दुला बोले, जम्मू-कश्मीर में आखिरकार क्या हो रहा, इसकी जानकारी किसी को नहीं !
मौसम विभाग के अनुसार 5 और 6 अगस्त को उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, देहरादून, नैनीताल और पिथौरागढ़ जिलों में कुछ स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना है। ऐसे में खासतौर पर इन जिलों के लोगों को सतर्क रहने की जरुरत है।